नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर ने दुनिया के हर देश को अपने कब्जे में लिया है। ब्रिटेन में कोरोना से मृतकों की संख्या 10,000 से ज्यादा हो गई है। यहां 80,000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। मौत के आंकड़ों के मामले में ब्रिटेन से आगे सिर्फ अमेरिका, इटली, स्पेन और फ्रांस हैं। सबसे ज्यादा अमेरिका में 21,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में एक दिन में 737 लोगों की मौत हो गई, जिससे मौत का आंकड़ा 10 हजार से ऊपर चला गया। दुनियाभर में कोरोना वायरस से 1 लाख 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस सें संक्रमित थे, उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उनका देश कोरोना वायरस को हराएगा। कोविड-19 की जद में आए 55 वर्षीय जॉनसन अब ठीक हो चुके हैं। जॉनसन ने कहा, 'हम कोरोना वायरस को हराएंगे और इसे मिलकर हराएंगे। यद्यपि संघर्ष खत्म नहीं हुआ है, लेकिन हम इस राष्ट्रीय लड़ाई में प्रगति कर रहे हैं।'
चीन में दिसंबर में महामारी के उभरने के बाद से अब तक दुनिया के 193 देशों और क्षेत्रों में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,780,750 से अधिक हो चुकी है। इनमें से कम से कम 3,59,200 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के बाद इटली दूसरे नंबर पर महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है जहां 19,468 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,52,271 मामले दर्ज किए गए हैं। स्पेन में कोविड-19 से 16,972 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,66,019 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, फ्रांस में इस महामारी ने 13,832 लोगों की जान ले ली है और कुल 1,29,654 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। चीन में अब तक इस महामारी से 3,339 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 82,052 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 77,575 लोग ठीक हो चुके हैं।