लाइव टीवी

Iran Gas Blast: शादी समारोह में भीषण गैस विस्फोट, हादसे में 11 की मौत, 30 से अधिक घायल

Updated Dec 06, 2019 | 12:46 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Gas Blast in Iran: ईरान में एक शादी समारोह में हुए गैस धमाके में करीब 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की जांच की जा रही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
ईरान में गैस धमाके में 11 की मौत

कुर्दिस्तान : इरान के कुर्दिस्तान प्रांत में एक शादी समारोह में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। कुर्दिस्तान प्रांत के सकीज शहर में एक शादी समारोह चल रहा था जहां गैस धमाका हो गया जिसके बाद आग लग गई। इसी हादसे में 11 लोग मारे गए जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। 

स्थानीय पुलिस के मुताबिक ये धमाका गैस कंटेनर फटने के कारण हुआ। शादी समारोह में शामिल होने आए मेहमानों में 11 लोगों की हादसे में मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हुए हैं। घायलों में से 3 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

प्रांतीय डिप्टी गवर्नर जनरल ने बताया कि जो भी सामाजिक, राजनीतिक सुरक्षा के खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।