लाइव टीवी

सैन्य अभ्यास में अपने ही जहाज पर आ गिरी ईरान की मिसाइल, 19 नौसैनिकों की मौत

Updated May 11, 2020 | 19:44 IST

Iran missile hits its own Ship: एक युद्धाभ्यास के दौरान ईरान की एक मिसाइल का निशाना उसी की नौसेना का जहाज बन गया। इस दुर्घटना में 19 नौसेना कर्मियों की मौत हो गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
ईरान के ही पोत पर आकर गिरी उसकी मिसाइल
मुख्य बातें
  • युद्धाभ्यास के दौरान ईरान की मिसाल ने अपने ही युद्धपोत को किया ध्वस्त
  • नौसेना के 19 कर्मियों ने गंवाई जान, 15 हुए घायल
  • ईरानी नौसेना का जहाज निशाने के करीब था और मिसाइल भ्रमित होकर उससे जा टकराई

तेहरान: ओमान की खाड़ी में सैन्य अभ्यास के दौरान ईरानी नौसेना के पोत पर दुर्घटनावश उसकी अपनी ही एक मिसाइल गिरने से 19 नौसेनिकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हुए हैं। ईरान की सेना ने यह जानकारी दी।

सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार घटना रविवार को जसक के बंदरगाह के पास हुई सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल हेंडिजन-क्लास सपोर्ट पोत कोणार्क पर जा गिरी।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरएनए’ की खबर के अनुसार एक स्थानीय अस्पताल में 12 नौसेनिकों को भर्ती कराया गया है और अन्य तीन को मामूली चोटे आई हैं।

सरकारी टेलीविजन के अनुसार कोणार्क निशाने के काफी पास था। कोणार्क दूसरे पोतों के लिए निशानों को समुद्र में स्थापित कर रहा था। उसने कहा कि मिसाइल दुर्घटनावश पोत पर गिर गई।