- मेंडले के पास गुरुवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
- अग्निशमन सेवा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह सूचना दी।
- इस दुर्घटना में विमान का पायलट और एक यात्री बच गया है
नई दिल्ली: म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मेंडले के पास गुरुवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। शहर की अग्निशमन सेवा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह सूचना दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राज्य प्रशासन परिषद के सूचना दल के मेजर जनरल जाव मिन टुन ने बताया कि 14 लोगों के साथ राजधानी शहर से पाय ताव से पायिन ऊ ल्विन जा रहा सैन्य विमान सुबह करीब 8 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या का अभी पता नहीं चला है।बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जबकि मांडले क्षेत्र अग्निशमन विभाग के सोशल मीडिया पेज ने कहा कि बोर्ड पर सवार 12 लोग मारे गए।
दुर्घटना में विमान का पायलट और एक यात्री बच गया
इस दुर्घटना में विमान का पायलट और एक यात्री बच गया है, जिसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभी तक विमान के क्रैश होने का कारण पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इस सैन्य विमान में छह सैन्यकर्मी और कुछ बौद्ध भिक्षु भी थे, जो एक बौद्ध मठ में आयोजित एक समारोह में शामिल होने वाले थे गौर हो कि 1 फरवरी से ही म्यांमार में सैन्य शासन है, क्योंकि आंग सान सू की के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार को एक सैन्य तख्तापलट के जरिए खत्म कर दिया गया।