- दो दिन के दौरे पर सोमवार सुबह टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया
- पीएम मोदी क्वाड के नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठक करेंगे
PM Modi Japan visit : क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिनों की यात्रा पर सोमवार सुबह जापान पहुंचे। टोक्यो एयरपोर्ट के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों ने नारे लगाकर उनाकर स्वागत किया। टोक्यो पहुंचने पर पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, 'टोक्यो आ चुका हूं। क्वाड सम्मेलन के अलावा कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करूंगा। अगले दो दिनों में क्वाड के नेताओं, जापान के कारोबारियों एवं प्रभावी भारतीय लोगों से मिलूंगा।'
एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत
पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय समुदाय के लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। एक तख्ती पर लिखा था 'जो 379 मिटाये हैं वो टोक्यो आए हैं।' लोगों ने 'भारत माता का शेर' नारे भी लगाए। प्रवासी भारतीयों ने कहा कि वे जापान में प्रधानमंत्री का स्वागत कर खुद को बहुत ज्यादा खुश महसूस कर रहे हैं। उनकी काम करने की ऊर्जा हमें प्रेरित करती है। पीएम ने हम लोगों को हर जगह गौरवान्वित किया है। जापान रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड सम्मेलन के दौरान नेताओं के पास आपसी हित के मुद्दों एवं अलग-अलग विषयों पर बातचीत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
दूसरी बार आमने-सामने मिलेंगे क्वाड नेता
बता दें कि टोक्यो में यह चौथा अवसर होगा जब क्वाड नेता एक दूसरे के साथ बातचीत करेंगे। इससे पहले मार्च 2021 में इनकी वर्चुअल बैठक हुई थी। जबकि सितंबर 2021 में वाशिंगटन डीसी में इन नेताओं की आमने-सामने की मुलाकात हुई थी। मार्च 2022 में भी ये नेता वर्चुअल तरीके से मिले थे। टोक्यो में ये नेता क्वाड के तहत शुरू की गईं पहलों की समीक्षा करने के साथ-साथ सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करेंगे और भविष्य में कैसे आगे बढ़ना है, उसके लिए एक रूपरेखा एवं रणनीतिक मार्गदर्शन पर चर्चा करेंगे।
जापान के लिए रवाना हुए PM मोदी, क्वाड शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, जानें कैसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से होगी मुलाकात
भारतीय समुदाय पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित है। साईतामा प्रांत के कावागुची शहर में उनका स्वागत करने के लिए पहले से ही विशेष तैयारी की गई है। बंगाली भारतीय समुदाय के सचिव रमेश कुमार पांडे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि करीब 100-150 लोग आज पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री का काफी व्यस्त कार्यक्रम है। वह वह एनईसी कारपोरेशन से चेयरमैन नोबूहीरो एंडो, UNIQLO के सीईओ एवं अध्यक्ष तादाशी यानाई सहित कई दिग्गज कंपनियों के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। वह मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। क्वाड समूह में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं।