कीव : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को तीन सप्ताह से अधिक का वक्त बीत चुका है, लेकिन दोनों ओर से शांति की कोई संभावना अभी तक नजर नहीं आ रही है। अब युद्ध के 23वें दिन रूस ने यूक्रेन में हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है। रूस का दावा है कि उसने पश्चिमी यूक्रेन में एक भूमिगत हथियार भंडार को निशाना बनाकर इसका इस्तेमाल किया, जो सफल रहा।
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पश्चिमी यूक्रेन में एक भूमिगत हथियार भंडार को निशाना बनाने के लिए हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा और इससे यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क क्षेत्र में स्थित हथियारों का भंडार तबाह हो गया। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने यहां कई तरह की मिसाइलें और हवा में मार करने वाले हथियार रखे थे, जो अब नष्ट हो गया है।
खुद के नुकसान को कम करने के लिए रूस के पास बातचीत ही रास्ता, क्या जेलेंस्की के हैं ये बड़े बोल
उन्नत किस्म की होती हैं ये मिसाइलें
यूक्रेन में 24 फरवरी को सैन्य कार्रवाई के बाद यह पहली बार है जब रूस ने युद्ध के दौरान हाइपरसोनिक मिसाइलों के इस्तेमाल की बात स्वीकार की है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस अब तक कई घातक हथियारों का इस्तेमाल कर चुका है। दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अब तक इनका कोई ठोस नतीजा निकलकर सामने नहीं आया है।
जो बाइडेन ने चीन को चेताया, रूस की मदद की तो होंगे गंभीर नतीजे
रूस ने यूक्रेन में जिस हाइपरसोनिक मिसाइलों के इस्तेमाल का दावा किया है, वे बेहद उन्नत किस्म की मिसाइलें होती हैं। ये ध्वनि से भी पांच गुना तेज गति से चलती है। रूस का दावा है कि इस तरह की मिसाइलें हवाई व मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती हैं। ये मिसाइलें दो हजार किलोमीटूर दूर तक अपने लक्ष्य को भेद सकती हैं और उसे नष्ट कर सकती हैं। ये 480 किलोमीटर तक परमाणु हथियार और अन्य परंपरागत हथियार अपने साथ ले जा सकती हैं।