लाइव टीवी

डोनाल्ड ट्रंप ने टाला जी7 सम्मेलन, इन देशों को करना चाहते हैं शामिल 

Updated May 31, 2020 | 10:10 IST

Donald Trump postpones G7 until September: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सितंबर तक जी-7 सम्मेलन को टाल दिया है। वो भारत सहित कई देशों को इसका सदस्य बनाना चाहते हैं।

Loading ...
trump PTI
मुख्य बातें
  • अमेरिका में जून में होने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन को अमेरिकी राष्ट्रपति ने सितंबर तक टाल दिया है
  • जी7 में बदलाव की अमेरिकी राष्ट्रपति ने की वकालत
  • भारत सहित इन देशों को है जी 7 में शामिल करने की अमेरिका की योजना

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जी7 को 'पुराना' बताते हुए जून में व्हाइट हाउस में होने वाले इसके शिखर सम्मेलन को शनिवार को टालते की घोषणा की और विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के इस समूह में भारत और कुछ अन्य देशों को शामिल करने की मांग की।

ट्रम्प ने फ्लोरिडा से वाशिंगटन डीसी जाते हुए एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों को बताया कि वह 'इसे सितंबर तक स्थगित कर रहे हैं' और इसमें रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया तथा भारत को शामिल किए जाने की योजना है।

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जी7 के तौर पर यह दुनिया में जो चल रहा है उसका उचित तरीके से प्रतिनिधित्व करता है। यह देशों का बहुत पुराना समूह है।' व्हाइट हाउस की सामरिक संचार की निदेशक एलिसा अलेक्जेंड्रा फराह ने कहा कि यह 'हमारे पारंपरिक सहयोगियों' को एक साथ लाना है और चर्चा करनी है कि चीन के साथ भविष्य में कैसे निपटा जाए।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के कार्यालय ने शनिवार को कहा कि जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप जारी रहता है तब तक वह शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगी। जी7 दुनिया की सबसे बड़ी और संपन्न अर्थव्यवस्थाओं वाले सात देशों का मंच है। इसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा शामिल हैं। इन देशों के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और मुद्रा के मुद्दों पर हर साल बैठक करते हैं।

इस साल जी7 की अध्यक्षता अमेरिका के पास है। शिखर सम्मेलन के दौरान जी7 अध्यक्ष आम तौर पर किसी एक या दो देशों के प्रमुख को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करते हैं। पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था।