- सिख धर्म में कृपाण की अहम जगह
- पुरुष और महिला दोनों ही पहनते हैं
- जो पहनते हैं, वे कहलाते हैं अमृतधारी
अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में सिख स्टूडेंट को कृपाण को लेकर हिरासत में ले लिया गया। उसने इसे उतारने से इन्कार किया तो पुलिस वाले ने उसे हथकड़ी लगाई और साथ ले गया। मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की ओर से इस मसले पर सवाल उठाए गए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह पूरा मामला यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलीना (University of North Carolina) का है। आरोप है कि 22 सितंबर, 2022 को कैंपस में यह छात्र कृपाण (सिख धर्म में पवित्र चीज और सिखों के पांच ककार/मर्यादाओं का एक हिस्सा) धारण किए था। सोशल मीडिया पर मामले से जुड़े वायरल वीडियो में पुलिस वाला कृपाण उतारने का प्रयास करते भी दिखा था, पर छात्र ने जब उसे छूने से मना किया तो उसने उसे हिरासत में ले लिया।
हालांकि, छात्र को बाद में रिहा भी कर दिया गया था। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कैंपस पुलिस और विवि प्रशासन से माफी मांगने के लिए कहा।
दरअसल, जिस वक्त स्टूडेंट के साथ ये सब हुआ, उस दौरान वहां साथी स्टूडेंट मामले से जुड़ी क्लिप शूट कर रही थी। सिख स्टूडेंट ने इसे बाद में अपने टि्वटर हैंडल से इसे शेयर किया और लिखा- मुझे बताया गया कि किसी ने 911 पर कॉल किया था और मेरे बारे में बताया था। मेरे हाथों में इसके बाद हथकड़ी लगा दी गई, क्योंकि मैंने उस अफसर को म्यान से कृपाण निकालने से रोक दिया था।