- दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं
- कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है
- अमेरिका में 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस संक्रमण से 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल मामलों की संख्या 28 लाख के पार चली गई है। AFP द्वारा आधिकारिक सूत्रों से एकत्र किए गए आंकड़े बताते हैं कि अभी तक 2,00,736 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 193 देशों में कोविड-19 के 2,864,070 से अधिक मामले सामने आए, इनमें से अब तक कम से कम 7,72,900 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है, जहां 53,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 9 लाख से ऊपर चली गई है। दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां कोरोना के मामले 2 लाख से ज्यादा हैं, जबकि 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर इटली है, जहां 1,95,000 से ज्यादा केस हैं और 26000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं फ्रांस में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,61,000 से ऊपर पहुंच गई है, जबकि यहां 22000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं जर्मनी में भी 1,56,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
16 दिन में 1 लाख से 2 लाख पहुंचा मौत का आंकड़ा
इस घातक वायरस से यूरोप में कुल 1,22,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 13,00,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बाकी देशों में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चीन से इस वायरस की शुरुआत हुई, जहां अभी 82,000 से ज्यादा मामले हैं और 4600 से ज्यादा मौतें हुई हैं। पाकिस्तान की बात करें तो यहां 12000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 265 लोगों की मौत हुई है। रॉयटर्स के अनुसार, चीन के वुहान में 10 जनवरी को इस बीमारी से जुड़ी पहली मौत की सूचना मिली थी। मरने वालों की संख्या के 1,00,000 तक पहुंचने के लिए 91 दिन लगे और 2,00,000 तक पहुंचने में सिर्फ 16 दिन का समय लगा।
वहीं भारत की बात करें तो देश में कोविड-19 के कुल मामलों संख्या बढ़कर 26,496 हो गई हैं। देश में कोविड-19 संक्रमित 19,868 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,803 को ठीक होने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है। अब तक कुल 824 मौतें हुई हैं।