Pakistan no confidence motion result 2022, PM Imran Khan no confidence vote results: पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुए जिसमें वह हार गए। इससे पहले कई बार सदन का कार्यवाही स्थगित हुई। इससे पहले 3 अप्रैल को भी पाकिस्तानी संसद में इमरान के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। लेकिन डिप्टी स्पीकर ने 7 मिनट के अंदर उस विपक्ष के प्रस्ताव को खरिज कर दिया था।
बिलावल भुट्टो ने कहा कि पूरे पाकिस्तान को मुबारकबाद्। पाकिस्तान ने इतिहास रचा है। वेलकम टू पुराना पाकिस्तान। जमूरियत बेहतरीन इंतकाम है। पाकिस्तान जिंदाबाद।
अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पीएमएलएन के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लिए नई सुबह हुई। पाक के लिए नया दिन आने वाला है। पाक के लोगों के लिए दुआएं कबूल हुईं। जरदारी, फजलू रहमान के समर्थन के लिए धन्यवाद। इंसाफ का बोलबाला होगा। कानून का राज होगा। पाकिस्तान में इंसाफ का बोलबाला होगा। पाक के लिए नया दिन आने वाला है। पाक में संविधान और कानून दोनों स्थापित होगा। जनता के दुखों पर महरम रखेंगे।