लाइव टीवी
  • Hindi News
  • World News
  • Pakistan No confidence Motion Vote Result 2022 Against PM Imran Khan Live Live News in Hindi
Live Blog

No-Confidence Vote against Imran Khan: पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े

Updated Apr 10, 2022 | 01:59 AM IST

Pakistan No confidence Motion Vote Result 2022 Against PM Imran Khan News in Hindi: पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हार गए। इस तरह उनकी कुर्सी चली गई। वे पूर्व पीएम हो गए। शहबाज शरीफ पाकिस्तान नेशनल असेंबली के नेता चुने गए। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े। अविश्वास प्रस्ताव हारने वाले इमरान खान पहले पीएम हैं।

Loading ...
No-Confidence Vote against Imran Khan: इमरान की विदाई

Pakistan no confidence motion result 2022, PM Imran Khan no confidence vote results: पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुए जिसमें वह हार गए। इससे पहले कई बार सदन का कार्यवाही स्थगित हुई। इससे पहले 3 अप्रैल को भी पाकिस्तानी संसद में इमरान के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। लेकिन डिप्टी स्पीकर ने 7 मिनट के अंदर उस विपक्ष के प्रस्ताव को खरिज कर दिया था।

Apr 10, 2022  |  01:42 AM (IST)
वेलकम टू पुराना पाकिस्तान- बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने कहा कि पूरे पाकिस्तान को मुबारकबाद्। पाकिस्तान ने इतिहास रचा है। वेलकम टू पुराना पाकिस्तान। जमूरियत बेहतरीन इंतकाम है। पाकिस्तान जिंदाबाद।

Apr 10, 2022  |  01:46 AM (IST)
पाकिस्तान के लिए नई सुबह हुई- शाहबाज शरीफ

अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पीएमएलएन के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लिए नई सुबह हुई। पाक के लिए नया दिन आने वाला है। पाक के लोगों के लिए दुआएं कबूल हुईं। जरदारी, फजलू रहमान के समर्थन के लिए धन्यवाद। इंसाफ का बोलबाला होगा। कानून का राज होगा। पाकिस्तान में इंसाफ का बोलबाला होगा। पाक के लिए नया दिन आने वाला है। पाक में संविधान और कानून दोनों स्थापित होगा। जनता के दुखों पर महरम रखेंगे। 

Apr 10, 2022  |  01:33 AM (IST)
इमरान खान के खिलाफ हाउस अरेस्ट का वारंट जारी 

इमरान खान के खिलाफ हाउस अरेस्ट का वारंट जारी किया गया। स्पीकर ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पास हुआ। उन्होंने कहा कि आज नवाज शरीफ की कमी महसूस हो रही है।

Apr 10, 2022  |  01:26 AM (IST)
इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हारे, गिरी सरकार

इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हारे, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े। अविश्वाव प्रस्ताव हारने वाले इमरान खान पहले पीएम हैं। पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से पीएम बदला। 72 साल में पहली बार पाकिस्तान में ऐसा हुआ। 

Apr 10, 2022  |  01:13 AM (IST)
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा- शाहबाज शरीफ सदन के नेता चुने गए

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने पाक संसद से टाइम्स नाउ नवभारत से कहा कि शाहबाज शरीफ सदन के नेता चुने गए। शाहबाज शरीफ का पीएम बनना तय है। अगस्त 2023 तक शाहबाज शरीफ पीएम रह सकते हैं। अगस्त में पाकिस्तान में चुनाव होंगे।

Apr 10, 2022  |  12:53 AM (IST)
शाहबाज शरीफ के पीएम बनने का रास्ता साफ

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री हो सकते हैं। नवाज शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान आ सकते हैं। पाक मीडिया के अनुसार 11 अप्रैल को नया पीएम चुना जाएगा।

Apr 10, 2022  |  12:44 AM (IST)
इमरान खान के देश छोड़ने पर लगी रोक

इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगी। इमरान खान के मुख्य सचिव ने इस्तीफा दिया। इमरान खान को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में रखा गया।

Apr 10, 2022  |  12:42 AM (IST)
इमरान खान ने पीएम आवास छोड़ा

पीएम खान इस्लामाबाद स्थित अपने बानी गाला स्थित आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास से रवाना हो गए हैं। इमरान खान का नाम पाकिस्तान की एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में दर्ज होगा। खान पाकिस्तान नहीं छोड़ सकते। हामिद मीर ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र की जीत, स्वार्थ और अहंकार की हार। @ImranKhanPTI पाकिस्तान के पहले प्रधान मंत्री ने अविश्वास के माध्यम से मतदान किया। विदेशी साजिश के दावे फेक न्यूज साबित हुए। फैजल जावेद खान ने ट्वीट किया कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री आवास से विदा किया। वह शालीनता से बाहर चला गया और झुका नहीं। उन्होंने पूरे देश को उठा लिया है। एक पाकिस्तानी होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं और उनके जैसा नेता पाकर धन्य हूं। इमरान खान शाह, महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी को ईसीएल पर डालने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में अनुरोध किया गया गया है। फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के लिए दुखद दिन लुटेरों की वापसी एक अच्छे आदमी को घर भेजा।

Apr 10, 2022  |  12:32 AM (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान शुरू

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान शुरू हो गया है। सरदार अयाज सादिक ने स्पीकर का पद संभाला और वोटिंग करवा रहे हैं। इमरान खान की पार्टी के सांसद असेंबली से बाहर निकल गए है। इमरान खान पीएम आवास से बाहर निकल गए हैं।

Apr 10, 2022  |  12:19 AM (IST)
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने दिया इस्तीफा

वोटिंग से पहले पाक नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने इस्तीफा दे दिया है। सरदार अयाज सादिक ने स्पीकर का पद संभाला।

Apr 09, 2022  |  11:58 PM (IST)
मैं हार नहीं मानूंगा- इमरान खान

इमरान खान ने मीडिया से कहा कि मैं हार नहीं मानूंगा। मुझे जेल हो सकती है लेकिन लड़ूंगा। आखिर तक देश के लिए लड़ूंगा। मैं एक अकेला आदमी हूं जो एक भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहा है, कभी हार नहीं मानूंगा। मुझे जेल हो सकती है, लेकिन मैं आखिरी गेंद तक अपने देश के लिए लड़ता रहूंगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्टेट टीवी को बताया।

Apr 09, 2022  |  11:24 PM (IST)
रात 12 बजे खुलेगा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा  

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने रात 12 बजे सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खोलने का फैसला किया है, क्योंकि नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने अभी तक प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति नहीं दी है, पाकिस्तान के जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया।

Apr 09, 2022  |  10:54 PM (IST)
इस्लामाबाद हाई कोर्ट खुला, पाक चुनाव आयोग भी ओपन हो रहा है

कैबिनेट ने पत्र को सार्वजनिक करने और अध्यक्ष और मुख्य चीफ जस्टिस के साथ शेयर करने का फैसला किया है। सुधार नेशनल असेंबली के सचिव और अतिरिक्त सचिव को सुप्रीम कोर्ट ने तलब किया है। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष को विपक्ष का पत्र, अविश्वास प्रस्ताव पर वोट न देकर आप अदालत की अवमानना कर रहे हैं। पाक चुनाव आयोग का कार्यालय भी अब खुलने जा रहा है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट खुला।

Apr 09, 2022  |  10:48 PM (IST)
इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे- पाक मीडिया

पाक मीडिया ने कहा कि इमरान खाना इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें परवेज खट्टक, शिरीन मजारी, मुराद सईद, शफकत महमूद, शौकत तरीन और अन्य ने भाग लिया। स्पीकर ने इमरान खान से उनके आवास पर मुलाकात की। नेशनल असेंबली में पीएम का चैंबर तैयार है। इमरान खान संसद पहुंचे। थोड़ी देर में वोटिंग हो सकती है। संयुक्त विपक्षी दल के नेताओं ने एनए अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर वह रात 12 बजे तक अविश्वास प्रस्ताव का संचालन नहीं करते हैं तो वह अदालती कार्यवाही की अवमानना के लिए उत्तरदायी होंगे। पाक संसद की सुरक्षा बढ़ाई गई। सुप्रीम कोर्ट स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को तलब कर सकता है।

Apr 09, 2022  |  10:26 PM (IST)
अविस्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने ये ट्वीट किया 

इमरान खान ने ट्वीट किया कि एनसीए, सामरिक आयोगों और सामरिक बलों को बधाई। शाहीन-आईll का सफल प्रक्षेपण किया। हमें इस परीक्षण को सफल बनाने वाले वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों की एक पेशेवर और समर्पित टीम पर गर्व है। पाकिस्तान जिंदाबाद।


 

Apr 09, 2022  |  10:17 PM (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान न होने पर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई 

एआरवाई न्यूज ने कहा कि पीएम इमरान खान और संघीय मंत्रियों ने सूत्रों का हवाला देते हुए नेशनल असेंबली (एनए) के अध्यक्ष असद कैसर को चल रहे असाधारण सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने से रोक दिया है। जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्‍तान का सुप्रीम कोर्ट करीब 12 बजे खुल सकता है। इस पर सुनवाई हो सकती है। चीफ जस्टिस ने कोर्ट खोलने का आदेश दिया।

Apr 09, 2022  |  10:06 PM (IST)
इमरान खान ने कैबिनेट मंत्रियों से एक हफ्ते पहले ही इस्तीफा ले लिया था- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक इमरान खान ने कैबिनेट मंत्रियों से एक हफ्ते पहले ही इस्तीफा ले लिया था। संसद सचिव ने स्पीकर को वोटिंग कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 6 के तहत वोटिंग जरूरी है।

Chandrayaan 3