लाइव टीवी
  • Hindi News
  • World News
  • PM Narendra Modi Europe Visit Today Live News updates know important developments
Live Blog

PM Modi Europe Visit : डेनमार्क में पीएम मोदी ने भारतीयों से पांच गैर-भारतीय मित्रों को भारत आने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया

Updated May 03, 2022 | 11:31 PM IST

PM Narendra Modi Europe Visit : यूरोप के तीन देशों के दौरे के पहले पड़ाव जर्मनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि रूस यूक्रेन संकट से किसी का भला नहीं होने वाला है। यह बेहतर होगा कि विवाद के जो भी बिंदु हैं उन्हें आपसी बातचीत के जरिए सुलझाया जाए। इस संकट से सबसे अधिक असर दुनिया के उन मुल्कों पर पड़ रहा है जो गरीब और विकास की पटरी पर खुद को दौड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

Loading ...
पीएम नरेंद्र मोदी जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क दौरा

PM Narendra Modi Europe Visit: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी बातचीत के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, इस युद्ध में कोई जीतने वाली पार्टी नहीं होगी सभी को भुगतना होगा। यूक्रेन संघर्ष से उत्पन्न उथल-पुथल के कारण तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं; दुनिया में खाद्यान्न और उर्वरकों की भी कमी है। इसने दुनिया के हर परिवार पर बोझ डाला है, लेकिन विकासशील और गरीब देशों पर इसका असर और भी गंभीर होगा। भारत इस संघर्ष के मानवीय प्रभाव से बहुत चिंतित है।

स्कोल्ज़ ने कहा कि वह और पीएम मोदी सहमत हैं कि "हिंसा के माध्यम से सीमाओं को नहीं बदला जाना चाहिए और यह कि हिंसा के साथ-साथ राष्ट्रों की संप्रभुता को सार्वभौमिक रूप से स्वीकार किया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि उन्होंने जून के अंतिम सप्ताह में जर्मनी में होने वाली जी-7 बैठक में मोदी को आमंत्रित किया है।

मोदी मंगलवार को डेनमार्क के दौरे पर हैं और कोपेनहेगन में डेनमार्क के पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन से मुलाकात की है,  वहीं पीएम मोदी आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।वह बुधवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। 

May 03, 2022  |  11:27 PM (IST)
PM Modi ने कोपेनहेगन में ढोल पर आजमाया हाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की ताकत जब बढ़ती है तो दुनिया की ताकत बढ़ती है वहीं डेनमार्क के कोपेनहेगन में ढोल पर हाथ आजमाया।
May 03, 2022  |  09:52 PM (IST)
पीएम मोदी बोले- जब मैंने डिजिटल इंडिया की बात की थी तो लोगों ने सवाल खड़े किए


कोपेनहेगन में प्रधानमंत्री ने कहा- जब मैंने डिजिटल इंडिया की बात की थी तो कुछ लोगों ने तरह-तरह के सवाल खड़े किए थे. 'डिजिटल, भारत में?' मैं कहना चाहता हूं कि 5-6 साल पहले हम प्रति व्यक्ति डेटा खपत के मामले में सबसे पिछड़े देशों में से एक थे। लेकिन आज स्थिति बदल गई है।
 

May 03, 2022  |  09:12 PM (IST)
PM बोले- LIFE यानि Lifestyle for environment को प्रमोट करने का समय की सबसे बड़ी मांग है

LIFE – यानि Lifestyle for environment को प्रमोट करने का समय की सबसे बड़ी मांग है। Consumption oriented approach से बाहर निकलना बहुत ज़रूरी है। ‘Use and throw’ वाला mindset, planet के लिए नकारात्मक है।

May 03, 2022  |  08:55 PM (IST)
पीएम मोदी बोले-भारत की ताकत जब बढ़ती है तो दुनिया की ताकत बढ़ती है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ताकत जब बढ़ती है तो दुनिया की ताकत बढ़ती है। फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड की भूमिका में भारत ने मुश्किल समय में पूरी दुनिया का साथ दिया है, अनेकों देशों को दवाइयां भेजी हैं।

May 03, 2022  |  08:54 PM (IST)
PM मोदी बोले- भारत बड़े स्केल पर प्रोडक्शन ना करता, तो दुनिया के अनेक देशों की क्या स्थिति होती?

कल्पना कीजिए कि अगर भारत में हम वैक्सीनेशन को हर परिवार तक नहीं पहुंचा पाते, तो उसका दुनिया पर क्या असर होता? अगर भारत मेड इन इंडिया, सस्ती और प्रभावी वैक्सीन्स पर काम ना करता, बड़े स्केल पर प्रोडक्शन ना करता, तो दुनिया के अनेक देशों की क्या स्थिति होती?

May 03, 2022  |  08:46 PM (IST)
पीएम मोदी ने कहा World Leaders अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में बताते हैं

हमारी Green strategic partnership प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं, उनकी values से गाइडेड है। आज उनके साथ मेरी जो चर्चा हुई है, उस से दोनों देशों के संबंधों को नई ताकत मिलेगी, नई ऊर्जा मिलेगी। पीएम मोदी ने कबहा कि एक भारतीय, दुनिया में कहीं भी जाए, वो अपनी कर्मभूमि के लिए, उस देश के लिए पूरी ईमानदारी से कंट्रीब्यूट करता है। अनेक बार जब मेरी world leaders से मुलाक़ात होती है तो वे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में मुझे गर्व से बताते हैं:

May 03, 2022  |  08:44 PM (IST)
PM मोदी ने कहा- ये भारत और डेनमार्क के मज़बूत होते संबंधों को दिखाता है

कोरोना के कारण बहुत समय तक सभी की life एक तरह से वर्चुअल मोड में ही चल रही थी। पिछले साल जैसे ही आवाजाही मुमकिन हुई तो प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन पहली Head of Government थीं जिनका हमें भारत में स्वागत करने का अवसर मिला। ये भारत और डेनमार्क के मज़बूत होते संबंधों को दिखाता है।

May 03, 2022  |  08:43 PM (IST)
PM मोदी कोपेनहेग में भारतीय समुदाय के बीच दे रहे संबोधन
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री जी का और मेरा यहां जो भव्य स्वागत किया, उस के लिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं।आज प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन का यहां होना इस बात का प्रमाण है कि भारतीयों के प्रति उनके दिल में कितना प्यार और सम्मान है।
May 03, 2022  |  08:34 PM (IST)
कोपेनहेगन में भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी
कोपेनहेगन में भारत-डेनमार्क बिजनेस फोरम के समापन के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान भारतीयों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। पीएम मोदी कुछ देर में कोपेनहेगन भारतीयों को संबोधित भी करेंगे।
May 03, 2022  |  06:47 PM (IST)
पीएम मोदी बोले-इन दिनों सोशल मीडिया पर FOMO का प्रचलन बढ़ रहा है
कोपेनहेगन में भारत-डेनमार्क बिजनेस फोरम में पीएम मोदी बोले- इन दिनों सोशल मीडिया पर FOMO या 'फियर ऑफ मिसिंग' शब्द का प्रचलन बढ़ रहा है। भारत के सुधारों और निवेश के अवसरों को देखते हुए, मैं कह सकता हूं कि जो लोग हमारे देश में निवेश नहीं करते हैं वे निश्चित रूप से चूक जाएंगे
May 03, 2022  |  05:44 PM (IST)
पीएम ने कहा-आपके खूबसूरत देश में मेरी ये पहली यात्रा है
पीएम मोदी ने डेमनार्क में हुए स्वागत पर डेनिश पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन का धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच युद्ध समाप्त होना चाहिए। पीएम ने आगे कहा कि आपके खूबसूरत देश में मेरी ये पहली यात्रा है और अक्टूबर में मुझे आपका स्वागत करने का मौका मिला। इन दोनों यात्राओं से हमारे संबंधों में निकटता आई है। हमारे दोनों देश लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे मूल्यों को तो साझा करते ही हैं, साथ में हम दोनों की कई पूरक ताकत भी हैं।
May 03, 2022  |  05:12 PM (IST)
भारत और डेनमार्क के बीच कई समझौतों पर सहमति बनी
भारत और डेनमार्क ने कोपेनहेगन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और डेनिश प्रधान मंत्री मेट फ्रेडरिक्सेन की उपस्थिति में आशय पत्र और समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। इसमें दोनों पक्षों ने हरित सामरिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कौशल विकास के क्षेत्रों में हमारे व्यापक सहयोग पर भी चर्चा की, बताते हैं कि इस दौरान दोनों के बीच यूक्रेन संकट को लेकर भी चर्चा हुई।
May 03, 2022  |  04:50 PM (IST)
डेनमार्क पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन ने कराया अपने आवास का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोपेनहेगन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिकसेन के आवास का निजी दौरा किया इस दौरान उनके साथ डेनमार्क की पीएम भी मौजूद रहीं, दोनों के बीच वार्ता भी हुई।

May 03, 2022  |  03:34 PM (IST)
पीएम की पहली डेनमार्क यात्रा

यह प्रधानमंत्री की पहली डेनमार्क यात्रा है। उन्होंने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा था, ‘‘मैं कोपेनहेगन की यात्रा करुंगा जहां प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करुंगा। इससे डेनमार्क के साथ हमारी विशिष्ट ‘हरित रणनीतिक साझेदारी’ में प्रगति की समीक्षा का तथा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के अन्य पहलुओं की भी समीक्षा का अवसर मिलेगा।’’
 

May 03, 2022  |  03:20 PM (IST)
दूसरे चरण में डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचे मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचे। हवाई अड्डे पर डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने उनका स्वागत किया।
May 03, 2022  |  12:37 PM (IST)
2 बजे कोपेनहेगेन में होंगे पीएम मोदी

भारतीय समय के हिसाब से दोपहर करीब दो बजे पीएम मोदी कोपेनहेगेन पहुंचेंगे और वहां के पीएम से मुलाकात करेंगे। उसके बाद भारत- नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी के यूरोपीय दौरे का आज दूसरा दिन है। यात्री के अंतिम चरण में वो फ्रांस जाएंगे। 

May 03, 2022  |  11:34 AM (IST)
पीएम का यूरोपीय दौरा

जानकारों का कहना है कि रूस यूक्रेन संकट के बीच भारत को एक स्पष्ट नीति पर काम करना होगा। 1980-90 के दशक से आज के हालात अलग हैं। लिहाजा आप सिर्फ मीठी मीठी बातें नहीं कर सकते हैं। हालांकि दूसरे जानकारों का मत है कि भारत सधे हुए रुख के साथ आगे बढ़ रहा है। हमें यह संदेश जरूर देना चाहिए कि हमारी विदेश नीति किसी के दबाव में या इशारे पर काम नहीं करती है। 

Chandrayaan 3