इस फ्लाईपास्ट में सूर्यकिरण टीम के 9 हॉक विमान अल फुरसन के सात अरमाची एमबी-339 के साथ युगलबंदी कर उड़ान भरी। खास बात यह है कि यह फ्लाईपास्ट दुबई की गौरवशाली एवं ऊंची इमारतों जैसे बुर्ज खलीफा, पाम जुमेराह एवं बुर्ज अल अरब के पास से गुजरे। एरोबेटिक्स टीमों ने हवा में खूबसूरत फॉर्मेशन बनाया। विमानों के करतब का नजारा काफी दिलकश था।
बता दें कि 5 दिवसीय दुबई एयरशो का प्रदर्शन दुबई वर्ल्ड सेंट्रल और अल मकतूम एयरपोर्ट पर चल रहा है। 1989 में शो शुरू होने के बाद से यह अब तक सबसे बड़ा शो माना जा रहा है। इस एयर शो में 370 से अधिक नए प्रदर्शक और 150 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। खास बात यह है कि इस एयरशो में इजराइल पहली बार शिरकत कर रहा है।
गत सोमवार को IAF की सारंग हेलिकॉप्टर एवं लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (lCA) तेजस की एयरोबेटिक्स टीम ने एयरपोर्ट पर खूबसूरत फॉर्मेशन बनाया।