लाइव टीवी
  • Hindi News
  • World News
  • Dubai Airshow 2021 : IAF's Suryakiran Aerobatics Team flew over Burj Khalifa

Dubai Airshow: IAF की सूर्यकिरण-UAE की अल फुरसान की गजब की युगलबंदी, बुर्ज खलीफा के पास से किया फ्लाईपास्ट

Updated Nov 18, 2021 | 18:25 IST |

दुबई में जारी एयर शो में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम अपने करतब एवं कलाबाजी की छठा बिखेर रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस एयर शो में आईएएफ की सांरग एवं तेजस की एयरोबेटिक्स टीम पहले ही करतब दिखाकर वाहवाही लूट चुकी है। बुधवार को सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अल फुरसान डिस्पले टीम के साथ युगलबंदी देखने को मिली। दोनों टीमों ने दुबई एयरशो में फ्लाईपास्ट किया।

Loading ...
1/ 4

इस फ्लाईपास्ट में सूर्यकिरण टीम के 9 हॉक विमान अल फुरसन के सात अरमाची एमबी-339 के साथ युगलबंदी कर उड़ान भरी। खास बात यह है कि यह फ्लाईपास्ट दुबई की गौरवशाली एवं ऊंची इमारतों जैसे बुर्ज खलीफा, पाम जुमेराह एवं बुर्ज अल अरब के पास से गुजरे। एरोबेटिक्स टीमों ने हवा में खूबसूरत फॉर्मेशन बनाया। विमानों के करतब का नजारा काफी दिलकश था।   

2/ 4

बता दें कि 5 दिवसीय दुबई एयरशो का प्रदर्शन दुबई वर्ल्ड सेंट्रल और अल मकतूम एयरपोर्ट पर चल रहा है। 1989 में शो शुरू होने के बाद से यह अब तक सबसे बड़ा शो माना जा रहा है। इस एयर शो में 370 से अधिक नए प्रदर्शक और 150 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। खास बात यह है कि इस एयरशो में इजराइल पहली बार शिरकत कर रहा है। 

3/ 4

गत सोमवार को IAF की सारंग हेलिकॉप्टर एवं लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (lCA) तेजस की एयरोबेटिक्स टीम ने एयरपोर्ट पर खूबसूरत फॉर्मेशन बनाया।

Chandrayaan 3