काबुल में एक के बाद एक कई धमाके हुए। जिसके बाद एयरपोर्ट के पास अफरातफरी मत गई। कहीं लाशें दिख रही थी तो कहीं घायल पड़े हुए थे। धमाके के ठीक बाद। आसपास के इलाकों में चीख-पुकार मच गई। एयरपोर्ट पर हुए धमाके की आवाज इतना जोरदार था कि कई किलोमीर तक आवाज सुनाई दी। इसके अलावा काफी देर तक एयरपोर्ट से धुआं निकलता रहा। धमाके बाद हर फ्लाइट हर रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया।
अफगान और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, काबुल हवाईअड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने अफगानों की भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई। आतंकी संगठन आईएस के खुरासान गुट ने जिम्मेदारी लेते हुए एक हमलावर की फोटो भी जारी की है।
धमाके के बाद मंजर ये था कि एक धमाके से संभले नहीं कि दूसरा हो गया। पूरा का पूरा काबुल हिल गया। काबुल से आई इन तस्वीरों को देखकर इस धमाके की तासीर का अंदाजा आपको हो जाएगा।
भारत ने काबुल हवाई अड्डे के पास हुए घातक बम धमाकों की कड़ी निंदा की और कहा कि इन धमाकों ने एक बार फिर उस आवश्यकता को उजागर किया है कि आतंक के विरुद्ध दुनिया को एक साथ आने की जरूरत है।