ब्रिटेन के शाही दंपति प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन पाकिस्तान के दौरे पर हैं। इस दौरान केट पारंपरिक परिधानों में नजर आईं, जिसने लेडी डायना के 1996 के पाकिस्तान दौरे की यादें ताजा कर दीं। पाकिस्तान में केट जिस तरह के पारंपरिक सलवार कमीज में नजर आईं, उसी तरह के परिधान में डायना की पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पाकिस्तान में लोग डायना के 1990 के दशक के दौरे को याद कर रहे हैं, जब उनकी मेजबानी इमरान खान और तब उनकी पत्नी जेमिमा खान ने की थी। जेमिमा गोल्डस्मिथ ब्रिटिश नागरिक हैं, जिनका इमरान से अब तलाक हो चुका है।
सोशल मीडिया पर लोक इमरान, जेमिमा और डायना की दोस्ती का भी जिक्र कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में डायना शौकत खानुम कैंसर हॉस्पिटल में जेमिमा के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर 1996 की बताई जा रही है।
पाकिस्तान दौरे के दौरान केट की कई तस्वीरें आईं, जिनमें वह पारंपरिक परिधान में नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में सलवार कमीज पहनी केट इमरान खान के साथ उसी अंदाज में दिख रही हैं, जिसमें डायना करीब 33 साल पहले नजर आई थीं।
अपनी दिवंगत सासू मां प्रिसेंज डायना की पसंद वाली ड्रेस में केट की तस्वीरें यहां लोगों को खूब भा रही है और सोशल मीडिया पर वे डायना की तस्वीरें शेयर कर पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जेमिमा और डायना की यह तस्वीर भी खूब शेयर हो रही है।
शाही दंपति के लिए इस्लामाबाद स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में स्वागत भोज भी दिया गया, जिसके लिए केट और विलियम रंगीन तरीके से सजाए ऑटो-रिक्शा से पहुंचे।
इस स्वागत भोज के लिए पहुंचीं केट ने गहरे हरे रंग की चमचमाती ड्रेस में नजर आईं तो प्रिंस विलियम भी उसी रंग की शेरवानी में दिखे। इन खास परिधानों को कराची के डिजाइनर नौशेमियां ने तैयार किया है।
केट जब सोमवार को इस्लामाबाद के नूर खान बेस पर प्रिंस विलियम के साथ पहुंचीं तो विमान से उतरते वक्त हल्के फिरोजी रंग का जो परिधान पहन रखा था, वह चूड़ीदार और कुर्ते जैसा लग रहा था।
पाकिस्तान दौरे के दौरान विलियम और केट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में हिन्दू कुश की पहाड़ियों में भी पहुंचे, जहां केट उसी तरह के पारंपरिक चित्राली हैट में नजर आईं, जिसे डायना ने भी 1991 के पाकिस्तान दौरे के दौरान पहना था।