लाइव टीवी
  • Hindi News
  • World News
  • Russian invasion of Ukraine causes refugee crisis, over 160000 Ukrainians flee to border to seek refuge

[PHOTOS] Russia Ukarain War: रूस के हमले ने 1.6 लाख यूक्रेनियों को किया बेघर, मासूमों को देखकर बैठ जाता है दिल

Updated Feb 27, 2022 | 10:52 IST |

Ukraine Refugee Crisis: यूक्रेन में रूसी हमले के बाद से भीषण जंग जारी है। यूक्रे के प्रमुख हवाई अड्डों से लेकर सैन्‍य ठिकानों तक पर रूस का कब्‍जा है। पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने की बात कही है तो वे रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को भी लागू कर रहे हैं। यूक्रेन में बिगड़ते हालात के बीच बड़ी संख्‍या में लोग पलायन कर रहे हैं। UN के मुताबिक करीब 1.6 लाख यूक्रेनी अब तक बेघर हो चुके हैं और उन्‍होंने आसपास के देशों में शरण ली है।

Loading ...
Ukraine Refugee Crisis
1/ 6
तस्वीर साभार: AP

यूक्रेन से बड़ी संख्‍या में लोग सुरक्षित जीवन की तलाश में पोलैंड पहुंचे हैं, जहां से मर्माहत कर देने वाली तस्‍वीरें सामने आ रही हैं। युद्ध के कारण पैदा हुए हालात ने मासूमों को भी नहीं बख्‍शा है, जो अपने माता-पिता के साथ सबकुछ छोड़कर एक अनिश्चित रास्‍ते पर चल पड़े हैं।

Ukraine Refugee Crisis
2/ 6
तस्वीर साभार: AP

पोलैंड ही नहीं, रोमानिया, हंगरी में भी यूक्रेन से बड़ी संख्‍या में लोग पहुंच रहे हैं। हंगरी ने यूक्रेन में रूस के हमले के बाद से वहां से पलायन कर रहे लोगों को कानूनी सुरक्षा देने की बात कही है। हंगरी के बेरेगसुरैनी बॉर्डर से आई दो मासूम बहनों की यह तस्‍वीर बता रही है कि कड़ाके की ठंड में भी मासूम किन परेशानियों से गुजर रहे हैं।

Ukraine Refugee Crisis
3/ 6
तस्वीर साभार: AP

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने यूक्रेन में रूस के हमले के बाद से 240 आम नागरिकों के हताहत होने की बात कही है, जिनमें से 64 लोगों की जान भी गई है। वहीं यूक्रेन का कहना है कि रूस के हमले में बच्‍चों सहित 200 से अधिक लोगों की जान गई है। ऐसे में बहुत से परिवारों ने पलायन का फैसला किया।

5/ 6
तस्वीर साभार: AP

युद्ध के कारण पैदा हुए हालात ने बच्‍चों के मन-मस्तिष्‍क पर भी गहरा असर डाला है, जिन्‍हें फिलहाल समझ में भी नहीं आ रहा है कि ये सब आखिर हो क्‍या गया है। वहीं बड़े हो रहे बच्‍चों में भविष्‍य को लेकर चिंता है और अपना सबकुछ पीछे छूट जाने का का गम भी है।

6/ 6
तस्वीर साभार: AP

यूक्रेन में रूस के हमलों की वजह से घरों और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी व्‍यापक नुकसान हुआ है। यूक्रेन के कई शहरों में बिजली और पानी की सप्लाई बाधित हुई है, जिसकी वजह से बड़ी संख्‍या में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं तो खाने-पीने की चीजें भी उन्‍हें मुश्किल से मिल रही हैं। हर कोई इस समय बस यही प्रार्थना कर रहा है कि सबकुछ फिर से पहले जैसा हो जाए।

Chandrayaan 3