लाइव टीवी

पाकिस्तान में फिर हिंदू आस्था पर चोट, जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण मंदिर की मूर्तियां तोड़ीं

Updated Aug 31, 2021 | 10:01 IST

Pakistan : पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमले का एक और मामले सामने आया है। यहां जन्माष्टमी के मौके पर कट्टरपंथियों ने एक कृष्ण मंदिर में रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है।

Loading ...

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात पाकिस्तान भले ही करता है लेकिन देश में इस समुदाय के साथ वहां के कट्टरपंथी कैसा सलूक करते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक और उनकी आस्था का कोई सम्मान नहीं है। आए दिन वहां मंदिरों पर हमले होते हैं और उन्हें जमींदोज किया जाता है। हिंदू मंदिर पर हमले का एक और मामले सामने आया है। यहां जन्माष्टमी के मौके पर कट्टरपंथियों ने एक कृष्ण मंदिर में रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है। मंदिर में कृष्ण भक्तों से बदसलूकी और उनके साथ मारपीट की गई। हैरान करने वाली बात यह है कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।