पाकिस्तान में तालिबानी फरमान जारी किया गया है। वहां महिला टीचरों के जींस, टाइट कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावाव पुरुष शिक्षकों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर भी पाबंदी लगाई गई है। पाकिस्तान के संघीय शिक्षा निदेशालय (FDE) ने फरमान सुनाया है। FDE ने सोमवार को स्कूल-कॉलेजों को इस संबंध में एक पत्र भेजा। फरमान का मकसद समाज को अच्छा संदेश देना बताया गया।
पाकिस्तान के संघीय शिक्षा निदेशालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए महिला टीचरों के जींस और बॉडी हग यानी टाइट कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा पुरुष शिक्षकों के भी जींस और टी-शर्ट पहनने रोक लगा दी है। ऐसा करने के पीछे का मकसद समाज में एक अच्छा संदेश देने को कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा निदेशक ने सोमवार को इस संबंध में स्कूल और कॉलेजों को एक पत्र भी भेज दिया है।