- पाक की सियासत में इमरान को थप्पड़ की चर्चा, ISI चीफ के इमरान को थप्पड़ मारने की चर्चा
- इमरान को थप्पड़ पर पाक की सियासत में हलचल
- जानिए क्यों और कैसे पड़ा इमरान खान को थप्पड़
Imran Khan and ISI: आज पाकिस्तान की सियासत में थप्पड़ कांड की काफी चर्चा है। TIMES NOW नवभारत के सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान में 9 अप्रैल की रात रात इमरान खान को थप्पड़ मारा गया था। 9 और 10 अप्रैल की दरमियानी रात इमरान खान की सरकार गिरी तमाम ड्रामा हुआ। कुछ सामने आया तो बहुत कुछ ऐसा भी था, जिसे दफन करने की नाकाम कोशिश की गई।
इस वजह से पड़ा थप्पड़
खबर है कि 9 अप्रैल की रात इमरान के बनीगाला में मौजूद घर के लॉन में एक हेलिकॉप्टर उतरा। इसमें दो अहम शख्स थे। इन्होंने इमरान से अलग कमरे में मुलाकात की। इस्तीफा देने को कहा। इमरान भड़क गए और बदजुबानी पर उतर आए। दावा है कि इस नाफरमानी से तमतमाए एक शख्स ने इमरान के गाल पर जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। इसके बाद चीजें रास्ते पर आ गईं। वोटिंग हुई और इमरान सरकार रुखसत हो गई। बहरहाल, इस हैरतअंगेज मामले को समझने की कोशिश करते हैं। जानते हैं कि उस रात आखिर क्या, क्यों और कैसे हुआ था।
'थप्पड़ कांड' कैसे आया सामने
इमरान के कई एकड़ में फैले आलीशान घर (बनीगाला) में 9 और 10 अप्रैल की रात कुछ अजीब हुआ था। इसकी जानकारी पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर खुसरपुसर के तौर पर सामने आ रही थी, फिर BBC उर्दू ने इशारों में कुछ जानकारी दी। तीन बड़े पाकिस्तानी पत्रकारों आरजू काजमी, सलीम साफी और असद अली तूर ने काफी हद तक तस्वीर साफ कर दी। सवाल उठे कि इमरान की बाईं आंख के नीचे चोट का निशान कैसे आया? वो दो दिन तक क्यों हर जगह सनग्लासेस लगाए दिखे। बिना आग के बिना धुआं कब उठता है? लिहाजा, 14 अप्रैल को फौज के प्रवक्ता ने नेशनल मीडिया पर इस बारे में सफाई तक दी।
पंजाब में जमकर हंगामा
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी से पत्रकारों ने जब इस थप्पड़कांड पर सवाल किया तो वो इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बचते नजर आए। वहीं पाकिस्तान में लोकतंत्र के मजाक की एक और तस्वीर दिखाते हैं...पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ...हाथापाई हुई..पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी पर PTI के सदस्यों ने हमला किया।