मुख्य बातें
- 31 अगस्त से एक दिन पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान को छोड़ा
- काबुल एयरपोर्ट की ताजा तस्वीर Times Now नवभारत के कैमरे में कैद
- अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने पर तालिबाने ने जताई खुशी
अफगानिस्तान पर तालिबान राज के कुछ दिन बाद ही ना सिर्फ काबुल एयरपोर्ट के बाहर का इलाका दहला बल्कि काबुल शहर में भी विस्फोट हुए थे। एयरपोर्ट के बाहर धमाके की जिम्मेदारी आईएस- के ने ली थी। तालिबान ने भी साफ कर दिया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिका की ही थी। इन सबके बीच अमेरिका अब तय डेडलाइन यानी 31 अगस्त से एक दिन पहले अफगानिस्तान छोड़ चुका है।
31 अगस्त 2021, काबुल एयरपोर्ट
अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने पर तालिबान ने खुशी जताई और निशाना भी साधा। तालिबान ने कहा कि अमेरिका की हार आक्रमणकारियों को सबक है। इन सबके बीच काबुल एयरपोर्ट पर क्या हालात है उसके बारे में हम बताएंगे। काबुल एयरपोर्ट पर अब तालिबानियों का कब्जा हो चुका है।