- रूस के यूक्रेन पर किए हमले के बाद संकट में हैं भारतीय छात्र
- यूक्रेन में फंसे कई भारतीय छात्र अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में छिपे हैं
- फंसे छात्रों ने सरकार से की अपील- हमें तुरंत किया जाएं रेस्क्यू
Russia Ukraine News: यूक्रेन के खारकिव में फंसे भारतीय छात्र से टाइम्स नाउ नवभारत ने बात की और वहाँ के हालात को जाना। छात्रों का कहना है कि यूक्रेन टाइमिंग के अनुसार सुबह 5:00 बजे बम गिराया गया था जिससे पूरा शहर थर्रा गया और हम सब डरे हुए हैं। छात्रों ने बताया शहर के में रशियन सेना और टैंक दिखने लगा है। इस हमले के बाद राशन की बड़ी कमी होने लगी है जिसकी वजह से राशन की दुकानों पर लंबी लम्बी लाइन लगी है। इस बीच भारतीय राजदूत ने कहा कि हवाई क्षेत्र बंद है, रेल सेवा पर दबाव बढ़ गया है और सड़कों पर जाम लग गया है।
अंडरग्राउंड मेट्रो के अंदर छिपे हैं भारतीय छात्र
छात्रों ने बताया, 'भारत एम्बेसी की तरफ से हमें कोई मदद नहीं मिल रही है। कोई अपनी बिल्डिंग में छुपा है तो कोई अंडरग्राउंड मेट्रो के अंदर। बंकर्स खुले हुए हैं। एयरपोर्ट और एयरबेस पर बम गिराया गया है। सब कुछ खत्म कर दिया है। एम्बेसी फोन नहीं उठा रही है। बच्चे लगातार फोन कर करे हैं कोई रिप्लाई नहीं आ रहा। बाकी देश अपने नागरिकों को वापस ले गए लेकिन हम भारतीय अभी भी यहीं फंसे हुए हैं।'
Russia Ukraine Conflict: रूस के हमले के बाद तस्वीरें बता रहीं तबाही का मंजर, देखें PHOTOS
छात्रों का सरकार से आग्रह
अपनी आपबीती बताते हुए छात्रों ने कहा, 'आज सुबह कीव से इंडियन फ्लाइट लेने लोग गए थे लेकिन बमबारी के बाद फ्लाइट वापस चली गई और बहुत बड़ी संख्या में हमारे लोग कीव में फंसे हैं। फ्लाइट जो भारत की ओर से आया उसके टिकट की कीमत इतनी महंगी है कि उसमें भी परेशानी हो रही है। हम सब डरे और घबराए हुए हैं। हमें कुछ समझ नहीं आ रहा कि कब और कैसे अपने घर लौटेंगे। भारत सरकार से अपील करना चाहते हैं कि हमें चार्टेड फ्लाइट न भेज कर के अपनी ओर से एवेकुएशन कराए।'
(वरुण भसीन और प्रेरित कुमार की रिपोर्ट)