हुंडई मोटर्स के ऑनलाइन मंच पर 15 लाख संभावित ग्राहक आए, 1900 बुकिंग हुईं

ऑटो
भाषा
Updated Jul 06, 2020 | 15:06 IST

Hyundai Motors online platform: कोरोना महामारी के दौरान बाहर निकलने से लोग बच रहे हैं। ऐसे में अब कारों को खरीदने वाले भी ऑनलाइन गाड़ी देखने और खरीदने की तरफ कदम बढ़ाने लगे हैं। हुंडई ने खास आंकड़े जारी किए।

Hyundai Motors online platform success
हुंडई की गाड़ियों को ऑनलाइन का मिला सहारा  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • कोरोना के दौर में गाड़ी देखना और खरीदना भी ऑनलाइन हुआ
  • हुंडई मोटर्स के ऑनलाइन मंच पर 15 लाख से ज्यादा संभावित कस्टमर आए
  • 20 हजार लोगों ने की पूछताछ, 1900 गाड़ियों की बुकिंग भी हुई

नई दिल्लीः हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के ऑनलाइन बिक्री मंच पर अब तक 15 लाख से अधिक संभावित ग्राहक आये हैं। मार्च में पेश किए जाने के बाद से अब तक इस मंच पर 20,000 से ज्यादा लोगों ने कारों के बारे में पूछताछ भी की है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके ‘क्लिक टू बाय’ मंच को मार्च से अब 15 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। कंपनी के इस मंच से उसके 600 डीलरशिप जुड़े हैं। इस मंच पर ग्राहक कार खरीदने का पूरा अनुभव ऑनलाइन उठा सकते हैं।

1900 बुकिंग हुई हैं

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. किम ने कहा कि इस मंच पर 20,000 से अधिक पंजीकरण हुए हैं और 1,900 से बुकिंग हुई हैं। कोरोना महामारी के दौर में सब डिजिटल मंच पर सक्रिय हो चुके हैं। गाड़ियां देखने से लेकर, उसकी बुकिंग तक, सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है।

अगली खबर