2021 MG Hector facelift और 7 सीटर Hector Plus भारत में लॉन्च, 'हिंग्लिश' में दे सकेंगे कमांड

ऑटो
रामानुज सिंह
Updated Jan 08, 2021 | 12:57 IST

एमजी हेक्टर एसयूवी (MG Hector SUV) नए रूप में भारत में लॉन्च हो चुका है। जानिए इसकी कीमतें और खूबियां।

2021 MG Hector facelift and 7 seater Hector Plus launched in India, can give command in 'Hinglish'
एमजी हेक्टर एसयूवी नए अवतार में 
मुख्य बातें
  • पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड वर्जन के लिए कीमतें 12.9 लाख से 18 लाख रुपए
  • डीजल रेंज के लिए 14.3 लाख से 18.33 रुपए
  • कंपनी ने एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर मॉडल भी लॉन्च किया

भारत में पहली बार आने के करीब 1.5 साल बाद एमजी हेक्टर एसयूवी (MG Hector SUV) को अंततः एक नया रूप मिला गया है। जिसकी शुरुआती कीमतें पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड रेंज के लिए 12.9 लाख से 18 लाख रुपए है। जबकि डीजल रेंज के लिए 14.3 लाख से 18.33 रुपए के बीच है। कंपनी ने एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर मॉडल भी लॉन्च किया। जिसकी कीमत 13.35 लाख रुपए से 14.85 लाख रुपए के बीच पेट्रोल वर्जन के लिए है। डीजल मॉडल के  लिए 14.66 लाख से 18.33 लाख रुपए के बीच है। हम बताते हैं कि एमजी मोटर की पहली और भारत में सबसे लोकप्रिय ऑफर्स में से एक है, जो बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच प्रासंगिकता सुनिश्चित करने का प्रयास है।

एमजी हेक्टर 2021: डिजाइन में बदलाव

नई एसयूवी की डिजाइन में हमें जो बदलाव देखने को मिले हैं, वे व्यापक नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे महत्वपूर्ण हैं। सबसे पहले, हम देखते हैं कि 2021 हेक्टर में नया थर्मोप्रेस्ड फ्रंट ग्रिल है। बहुत ही एमजी जेडएस ईवी-एस्क, जो क्रोम-स्टड के साथ पूर्ण होता है। फिर पुराने मॉडल में दो टेललैम्प्स को जोड़ने वाली लाल पट्टी के बजाय 18 इंच के ड्यूल टोन मशीन्ड अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और डार्क रियर टेलगेट अप्लीक भी हैं।

एमजी हेक्टर 2021: आंतरिक परिवर्तन

ओवरऑल केबिन डिजाइन समान है, फिर भी एमजी इस नए मॉडल को अलग करने में कामयाब रहा है। ड्यूल टोन शैंपेन और ब्लैक इंटीरियर कलर थीम जैसी चीजों के जरिए। इसके अलावा, नई हेक्टर 2021 एसयूवी में हिंग्लिश में एक ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर-व्यू मिरर, वायरलेस चार्जिंग पैड और 'इंडस्ट्री-फर्स्ट' वॉयस कमांड भी मिलते हैं। इसके अलावा, यह अपने पहले के प्रोविजन्स की लिस्ट पर कार्य करता है, जैसे कि 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, आई-स्मार्ट कनेक्टिविटी सूट आदि।

एमजी हेक्टर 2021 : इंजन 

नए हेक्टर को कई इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन। पेट्रोल इंजन, जो हाइब्रिड मॉडल पर भी ड्यूटी करता है, 141 बीएचपी और 250 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। पेट्रोल-ओनली मॉडल के ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक डीसीटी ऑटोमेटिक शामिल है। अब, डीजल इंजन पर- यह एक 168 बीएचपी और 350 एनएम को बेल्ट करता है और छह-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा जाता है।
 

अगली खबर