2022 Hero Xtreme 160R: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में 2022 एक्सट्रीम 160R बाइक लॉन्च कर दी है जिसके कंपनी ने मामूली बदलावों के साथ पेश किया है. हालांकि इन बदलावों के एवज में कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत में कोई इजाफा भी नहीं किया है. ऐसे में नई 2022 एक्सट्रीम 160R की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,17,148 रुपये रखी गई है. हीरो ने एक्सट्रीम 160R के नाए मॉडल को गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया है, इससे पहले ये फीचर बाइक के स्टेल्थ एडिशन के साथ मिलता था. एक्सट्रीम 160 में हुए बाकी बदलावों में बदली हुई सीट और दूसरी डिजाइन की गैब रेल दी गई है.
हीरो इस मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट्स में बेच रही है जिनमें सिंगल डिस्क, डुअल डिस्क और स्टेल्थ एडिशन शामिल हैं. सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है, वहीं इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये रखी गई है. बाइक के स्टेल्थ एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है. ब्रेकिंग के लिए सिंगल डिस्क में 220 मिमी पेटल डिस्क और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दिया गया है.
बाइक के 2022 मॉडल को कोई तकनीकी बदलान नहीं किया गया है और ये पहले जैसे 163 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आई है. ये एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 15.2 पीएस ताकत और 14 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और कंपनी ने इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. हीरो एक्सट्रीम 160R के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बाइक के साथ यूएसबी चार्जर भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का First Ride Review: शक्ल से है सुल्ताना बुलबुल, लेकिन रफ्तार बाज़ की
बाइक के साथ एलसीडी कंसोल दिया गया है जो गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, स्पीडोमीटर, टकोमीटर और ओडोमीटर की जानकारी देता है. इसके अलाव डिस्प्ले पर वेलकम मैसेज और ब्राइटनेस सेटिंग दी गई है. हीरो ने बाइक के साथ साइड स्टैंड कटऑफ सेंसर भी दिया है और हजार्ड लाइट्स के साथ पूरी तरह एलईडी लाइटिंग और एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने ऑटो सेल टेक्नोलॉजी भी डेवेलप की है जिससे बंपर टू बंपर ट्रैफिक में इंजन को चालू रखता है.