आखिरकार Mahindra की नई स्कॉर्पियो क्लासिक से हटा पर्दा, जानें पुराने मॉडल से कितनी है अलग

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 12, 2022 | 17:26 IST

Mahindra ने नई Scorpio Classic से आखिरकार पर्दा हटा लिया है और अगले कुछ हफ्तों में इसकी कीमत का ऐलान कंपनी करने वाली है. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है.

2022 Mahindra Scorpio Classic
नए मॉडल को बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ बेचा जाएग (Image Credit: Bijoy Ghosh Twitter) 
मुख्य बातें
  • 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक से हटा पर्दा
  • आने वाले हफ्तों में लॉन्च होगी नई स्कॉर्पियो
  • कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई SUV

2022 Mahindra Scorpio Classic: महिंद्रा ने आखिरकार नई जनरेशन स्कॉर्पियो क्लासिक से पर्दा हटा लिया है जिसकी कीमत का ऐलान कंपनी आने वाले कुछ ही हफ्तों में करने वाली है. नए मॉडल को बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ बेचा जाएगा जिसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने जून 2022 में कर दिया था. पिछले मॉडल के मुकाबले नई 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई है जिनमें ताजा प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, नई ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश वाली 6 खड़ी स्लेट्स, नया लोगो, एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर और स्किड प्लेट्स के अलावा खड़े शेप के एलईडी टेललैंप्स, 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और डुअल टोन क्लैडिंग शामिल हैं. 

केबिन में भी बड़े बदलाव 

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के केबिन में भी कंपनी ने बड़े बदलाव किए हैं जो अब 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ फोन मिररिंग, 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, डुअल टोन ब्लैक और बेज थीम, वुड ट्रिम्स, अगले और पिछले हिस्से में आर्मरेस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और स्टीयरिंग पर दिए गए कंट्रोल्स शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें : ओ भाईसाहब! महिंद्रा बोलेरो का इलेक्ट्रिक अवतार भारत में बहुत जल्द किया जाएगा लॉन्च

इंजन और सेफ्टी में भी धाकड़ 

सुरक्षा की बात करें तो नई स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ महिंद्रा ने दो एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और डोर लॉक फंक्शन दिए हैं. ये नया मॉडल दो वेरिएंट्स - एस और एस11 में पेश किया गया है जो पांच रंगों - पर्ल व्हाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज, डीसेट सिल्वर और गैलेक्सी ग्रे उपलब्ध कराई गई है. कंपनी ने नई SUV में 2.2-लीटर चार-सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 130 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन सिर्फ एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. 

अगली खबर