इंतजार की घड़ियां खत्म, बिल्कुल नए अवतार में आज लॉन्च होगी 2022 Mahindra Scorpio N

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jun 27, 2022 | 07:38 IST

Mahindra 27 जून यानी आज बिल्कुल नए अवतार वाली Scorpio N भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका ग्राहकों बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने नई SUV को खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया है और ये दिखती भी खूबसूरत है.

2022 Mahindra Scorpio N Launch Today
महिंद्रा बीते कुछ हफ्तों से इस SUV के फीचर्स की जानकारी कई सारे टीजर्स के जरिए देती आ रही है (Photo Credit: Mahindra Twitter) 
मुख्य बातें
  • नए अवतार वाली 2022 Mahindra Scorpio N
  • हइटेक फीचर्स से लैस है New SUV का केबिन
  • मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल नया लुक

2022 Mahindra Scorpio N: भारतीय मार्केट में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है जो आज खत्म होने वाला है. महिंद्रा आज यानी 27 जून को बिल्कुल नए अवतार में स्कॉर्पियो एन लॉन्च करने वाली है. इसे वैसी ही प्रतिक्रिया मिलने का अनुमान है जैसा कि Mahindra XUV700 और Mahindra Thar के लिए मिला था. महिंद्रा बीते कुछ हफ्तों से इस SUV के फीचर्स की जानकारी कई सारे टीजर्स के जरिए देती आ रही है, इसके अलावा नई स्कॉर्पियो एन (New Scorpio N) को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है जिसमें नई SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर की लगभग पूरी जानकारी सामने आ चुकी है.

इंजन की जानकारी भी सामने आई

2022 Mahindra Scorpio N के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए जाएंगे. इन दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. महिंद्रा ने ये जानकारी भी साझा कर दी है कि नई SUV को 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में पेश किया जाने वाला है. महिंद्रा ने 4एक्सप्लोर नाम ट्रेडमार्क भी कराया है जो संभवतः स्कॉर्पियो एन के 4 बाय 4 वेरिएंट का नाम होगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी कुल 28 ट्रिम्स में नई SUV को पेश करेगी जिसमें से 6-8 वेरिएंट्स 4 बाय 4 होंगे.

कितने दमदार हैं दोनों इंजन

नई SUV के साथ ट्राइड एंड टेस्टेड 2.2-लीटर टर्बो डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे. ये दोनों इंजन नई महिंद्रा थार और XUV700 के साथ भी मिलते हैं. SUV का 2.2-लीटर एमहॉक इंजन 130 पीएस जनरेट करता है, वहीं महंगे वेरिएंट में इंजन की ये ताकत बढ़कर 160 पीएस हो जाती है. पेट्रोल इंजन 170 पीएस ताकत वाला है. कंपनी इन दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सामान्य तौर पर देने वाली है.

ये भी पढ़ें : विदेशियों ने भी माना Mahindra XUV700 का लोहा, जबरदस्त सेफ्टी के लिए दिया ये अवॉर्ड

फीचर्स की होगी भरमार

नई स्कॉर्पियो के साथ डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस़्टम, महिंद्रा एड्रीनॉक्स टेक पैक, सोनी 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स सामान्य तौर पर मिलेंगे. टॉप मॉडल के साथ बीच की कतार में कैप्टन सीट्स और तीसरी कतार में आगे की ओर चेहरा की हुई बेंच सीट मिलेगी. सेफ्टी पर नजर डालें तो इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है. SUV के साथ 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट असिस्ट, ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, आईसोफिक्स सीट माउंट और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं.

अनुमानित कीमत और मुकाबला

नई स्कॉर्पियो इस सेगमेंट में इकलौती बॉडी ऑन फ्रेम SUV है, ऐसे में इसका कोई सीधा मुकाबला मौजूद नहीं है. हालांकि इसकी क्षमता और बजट के हिसाब से SUV का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, ह्यून्दे एल्कजार, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक, फोक्सवैगन टाइगुन, जीप कम्पस के साथ टाटा हैरियर और टाटा सफारी से होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 12 लाख रुपये के आस-पास शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा जो टॉप मॉडल के लिए करीब 20 लाख रुपये तक जाएगी.

अगली खबर