आपकी आवाज पर काम करेंगे नई Scorpio के कई सारे फीचर्स, मिलेगा हाइटेक केबिन

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jun 23, 2022 | 21:00 IST

Mahindra चार दिन बाद भारतीय बाजार में New Scorpio N लॉन्च करने वाली है जिसके बहुत सारे फीचर्स की जानकारी एक-एक करके कंपनी दे चुकी है. महिंद्रा 27 जून 2022 को ये नई SUV पेश करेगी जो दिखने में पूरी तरह अलग है.

2022 Mahindra Scorpio N Features
इस कमांड के जरिए कार के बहुत सारे फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकता है (Photo Credit: Mahindra Automotive) 
मुख्य बातें
  • 27 जून को लॉन्च होगी नई स्कॉर्पियो एन
  • हाइटेक केबिन के साथ आएगी नई SUV
  • मिलेंगे कनेक्टेड फीचर्स और बहुत कुछ

New Mahindra Scorpio N Features: महिंद्रा एंड महिंद्रा 4 दिन बाद बिल्कुल नए अवतार में 2022 स्कॉर्पियो एन लॉन्च करने वाली है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. कंपनी नई स्कॉर्पियो के साथ खूब सारे फीचर्स देने वाली है जिससे मुकाबले में ये काफी बढ़त बना लेगी. इनमें से एक फीचर एड्रिनॉक्स कनेक्टेड कार तकनीक होगी जो इस कार को हाइटेक बनाने वाली है. ये SUV करीब-करीब उन्हीं फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी जो महिंद्रा एक्सयूवी700 में दिए गए हैं. एड्रिनॉक्स बहुत एडवांस तकनीक है जिसमें वॉइस कमांड के जरिए कार के बहुत सारे फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकता है.

6-8 वेरिएंट्स 4 बाय 4 होंगे

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए जाएंगे. इन दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. महिंद्रा ने ये जानकारी भी साझा कर दी है कि नई SUV को 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में पेश किया जाने वाला है. महिंद्रा ने 4एक्सप्लोर नाम ट्रेडमार्क भी कराया है जो संभवतः स्कॉर्पियो एन के 4 बाय 4 वेरिएंट का नाम होगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी कुल 28 ट्रिम्स में नई SUV को पेश करेगी जिसमें से 6-8 वेरिएंट्स 4 बाय 4 होंगे.

कितने दमदार हैं दोनों इंजन

नई SUV के साथ ट्राइड एंड टेस्टेड 2.2-लीटर टर्बो डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे. ये दोनों इंजन नई महिंद्रा थार और एक्सयूवी700 के साथ भी मिलते हैं. SUV का 2.2-लीटर एमहॉक इंजन 130 पीएस जनरेट करता है, वहीं महंगे वेरिएंट में इंजन की ये ताकत बढ़कर 160 पीएस हो जाती है. पेट्रोल इंजन 170 पीएस ताकत वाला है. कंपनी इन दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सामान्य तौर पर देने वाली है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: ई-स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार ने पकड़ी आग, धू-धू कर जल उठी Nexon EV

फीचर्स की होगी भरमार

नई स्कॉर्पियो के साथ डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस़्टम, महिंद्रा एड्रीनॉक्स टेक पैक, सोनी 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स सामान्य तौर पर मिलेंगे. टॉप मॉडल के साथ बीच की कतार में कैप्टन सीट्स और तीसरी कतार में आगे की ओर चेहरा की हुई बेंच सीट मिलेगी. सेफ्टी पर नजर डालें तो इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है. SUV के साथ 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट असिस्ट, ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, आईसोफिक्स सीट माउंट और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं.

अनुमानित कीमत और मुकाबला

नई स्कॉर्पियो इस सेगमेंट में इकलौती बॉडी ऑन फ्रेम SUV है, ऐसे में इसका कोई सीधा मुकाबला मौजूद नहीं है. हालांकि इसकी क्षमता और बजट के हिसाब से SUV का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, ह्यून्दे एल्कजार, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक, फोक्सवैगन टाइगुन, जीप कम्पस के साथ टाटा हैरियर और टाटा सफारी से होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 10 लाख रुपये के आस-पास शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा जो टॉप मॉडल के लिए करीब 18 लाख रुपये तक जाएगी.

अगली खबर