2022 Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी 30 जून 2022 को नई ब्रेजा सबकॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है जिसका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है. ये भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जाती है और यही वजह है कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ये भी शामिल है. अब मारुति सुजुकी विटारा हटाकर सिर्फ ब्रेजा नाम ये इसे बेचने वाली है जो संभावित रूप से कुल बिक्री में बड़ा इजाफा करने वाली है. मारुति सुजुकी इस कार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है, इसके अलावा नई ब्रेजा टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी जा चुकी है जिसमें इसकी बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है.
ताजा जानकारी में सामने आया है कि लॉन्च होते ही नई कार के लिए ग्राहकों को लंबी वेटिंग मिलने वाली है. कहने का मतलब है कि लॉन्च होते ही अगर इस कार को बुक करते हैं जो सितंबर के पहले हफ्ते में ये SUV आपको मिलेगी. मारुति सुजुकी ने 30 जून को लॉन्च हो रही नई कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 11,000 रुपये टोकन राशि के साथ इसे बुक कर सकते हैं.
लॉन्च होते ही नई मारुति सुजुकी ब्रेजा मुकाबले में मौजूद सभी कारों की टेंशन बढ़ाने वाली है. भारत में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नैक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और निसान मैग्नाइट के साथ रेनॉ काइगर से होने वाला है. बता दें कि लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी इस कार की 7 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है और नए मॉडल से बिक्री में और भी इजाफा होना लगभग तय माना जा रहा है. शुरुआती दौर में ये सिर्फ डीजल इंजन के साथ बेची गई बाद में इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया.
ये भी पढ़ें : जबरदस्त लुक वाली Hyundai Venue N Line जल्द होगी लॉन्च, जानें सामान्य वेन्यू से कितनी अलग
टेस्टिंग के दौरान नई मारुति सुजुकी ब्रेजा SUV कई बार देखी जा चुकी है जिसमें दूसरी डिजाइन के एलईडी हेडलाइट्स के साथ डीआरएल, रिफ्रेश अलॉय व्हील्स, नया अंदाज और सनरूफ की जानकारी मिली है. केबिन पर नजर डालें तो यहां अपडेटेड 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले, एबिएंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिले हैं. इसके अलावा नई कार के साथ ईएससी यानी इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलने वाला है.
आकार में संभवतः कोई बदलाव नहीं मिलेगा, इसके अलावा पैसेंजर्स को केबिन में पहले जितनी ही जगह मिलेगी. कार का बूटस्पेस भी पहले ही तरह 328 लीटर होगा. नई ब्रेजा के साथ मारुति सुजुकी के15बी सीरीज का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देने वाली है जो सामान्य रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और विकल्प में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आएगी. यही इंजन अर्टिगा और एक्सएल6 को भी मिला है, लेकिन इसका इंजन बेहतर माइलेज वाला हो सकता है. मौजूदा SUV का माइलेज मैनुअल और एटी ट्रांसमिशन में क्रमशः 17.03 किमी/लीटर और 18.76 किमी/लीटर है.