भारत की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 2022 Ertiga MPV को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई Maruti Suzuki Ertiga की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
2022 Maruti Suzuki Ertiga को चार वेरिएंट्स- Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ में उतारा गया है। Vxi और Zxi के CNG वेरिएंट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। Vxi, Zxi और Zxi+ वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। नई Ertiga की कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.74 लाख रुपये तक रखी गई है।
Honda City का hybrid वर्जन हुआ पेश, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर चलेगी कार, माइलेज दमदार
Ertiga का एक कमर्शियल वर्जन भी है, जिसे Tour नाम से जाता है। इसे केवल एक M वेरिएंट में ही उपलब्ध कराया गया है। इसमें पेट्रोल और CNG दोनों का ऑप्शन मिलेगा। Tour M पेट्रोल की कीमत 9.46 लाख रुपये और CNG वेरिएंट की कीमत 10.41 लाख रुपये रखी गई है। सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
नई Ertiga में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ऑल-न्यू K-Series 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है। ये 102 bhp का पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
कंपनी के दावे के मुताबिक ये नई कार पेट्रोल ऑप्शन में 20.51km/l (20.3km/l ऑटोमैटिक) की माइलेज और CNG में 26.11kg/km की माइलेज देगा।
मार्च में सबसे ज्यादा बिकीं ये 5 SUV कारें, लिस्ट में Nexon से Venue तक हैं शामिल
फीचर्स की बात करें तो इसमें नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है। 2022 Maruti Suzuki Ertiga में सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीटबेल्ट रिमाइंड दिया गया है।