Anand Mahindra Said We Are Privileged To Have Competitor Like Tata Motors: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर देशभर में पॉपुलर हैं और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. हाल में टाटा मोटर्स को लेकर पूछे गए एक सवाल का उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसने लोगों का दिल जीत लिया. एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा से पूछा, “सर टाटा कारों के बारे में आपके क्या विचार हैं.” महिंद्रा ने जवाब दिया कि टाटा मोटर्स जैसा मुकाबला होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और मुकाबले से ही इनोवेशन की दौड़ शुरू होती है.
It’s a privilege to have strong competitors like @TataMotors They keep reinventing themselves and that inspires us to do even better… Competition spurs Innovation.. https://t.co/MwpBYsMOWZ — anand mahindra (@anandmahindra) July 11, 2022
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विट में लिखा, “ये हमारा सौभाग्य है कि टाटा मोटर्स जैसा दमदार मुकाबला हमारे सामने मौजूद है. वो खुदको लगातार बदलते रहते हैं और यहीं से हमें इससे भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है... इनोवेशन की दौड़ शुरू होती है.” ट्विटर पर लोगों से बात करते समय आनंद महिंद्रा ने अपने एक और फॉलोअर को सेफ्टी फीचर्स, स्टीयरिंग, सीट्स, लेग स्पेस, गैजेट्स और सेंसर्स को लेकर महिंद्रा मोटर्स की तारीफ करने पर धन्यवाद कहा है.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा ने XUV700 के लिए जारी किया ‘क्रिटिकल सर्विस एक्शन’ रिकॉल, जानें क्या है इसकी वजह
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने ही बिल्कुल नए अवतार में स्कॉर्पियो एन एसयूवी भारत में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है. 5 वेरिएंट्स - जैड2, जैड4, जैड6, जैड8 और जैड8एल में पेश की गई नई स्कॉर्पियो एन के टॉप वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने नई एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध कराया है और 30 जुलाई ने स्कॉर्पियो एन की बुकिंग पहले आएं पहले पाएं के आधार पर शुरू की जाएगी. बता दें कि पहले 25,000 ग्राहकों को ये एसयूवी खास कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी.