Anand Mahindra Shared Thar Video: महिंद्रा थार लंबे समय से भारतीय मार्केट के सबसे दमदार ऑफ-रोड वाहनों में बना हुआ है और इसकी लेटेस्ट जनरेशन ने लुक के साथ इसकी ऑफ-रोड क्षमता को पहले से बहुत बढ़ा दिया है. इसके अलावा इसका केबिन भी पहले के मुकाबले बहुत आरामदायक हो गया है. बेशक इसकी 4 व्हील क्षमता इसे एडवेंचर के लिए एक तगड़ी एसयूवी बनाती है, लेकिन हर गाड़ी की एक लिमिट होती है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल में ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ये बात बताई है.
Found this post in my inbox this morning. While I appreciate their faith in the Thar, this looks like an incredibly dangerous manoeuvre. I appeal to Thar owners to exercise restraint. pic.twitter.com/UpKq5jAG8x — anand mahindra (@anandmahindra) July 22, 2022
इस वीडियो में तेज बहाव वाली नदी को पार करती हुई दो महिंद्रा थार दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो गोआ में कोल्लम के नजदीक दूधसागर नदी का का बताया गया है. इस नदी में पानी का बहाव बहुत तेज साफ देखा जा सकता है और बावजूद इसके महिंद्रा थार बहुत ही आसानी से इसे पार कर जाती है. वीडियो बनाने वाला शख्स भी इन थार ड्राइवर्स को प्रोत्साहित करता नजर आ रहा है, हालांकि ये सामने नहीं आ पाया है कि ये वीडियो कब का है.
ये भी पढ़ें : Mahiundra 15 अगस्त को पेश करने वाली है 5 नई इलेक्ट्रिक कारें, सितंबर में लॉन्च होगी XUV400!
इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने थार की ऑफ-रोड क्षमता पर प्रकाश जरूर डाला है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने थार ड्राइवर्स को सावधान रहने की सलाह भी दी है और कहा है कि इन चुनौतियों को नजरअंदाज भी किया जा सकाता है. आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा थार के मालिकों से ऐेसे कामों से बचने की सलाह भी दी है. आनंद महिंद्रा ने कहा कि मैं थार पर इनके भरोसे की सराहना करता हूं, लेकिन ये बहुत खतरनाक काम है. मैं थार ओनर्स से ऐसी किसी भी गतिविधि से दूर रहने की सलाह देता हूं.