खत्म हो जाएगी महंगे पेट्रोल की टेंशन अगर खरीदेंगे ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में इतना चलेगा

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 05, 2022 | 11:46 IST

Ather Energy 11 जुलाई को भारत में New Ather 450X Facelift लॉन्च करने वाली है. अनुमान है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पहले से बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा जिसके बाद इसे सिंगल चार्ज में करीब 150 KM तक चलाया जा सकता है.

Ather 450X Facelift To Launch In India
एथर 450X की दिल्ली में मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है (Photo Credit: Economic Times) 
मुख्य बातें
  • 11 जुलाई को लॉन्च होगा नया ई-स्कूटर
  • सिंगल चार्ज में चलेगा करीब 150 KM!
  • दिखने में बहुत आधुनिक और खूबसूरत

Ather 450X Facelift Electric Scooter: बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) 11 जुलाई को भारतीय मार्केट में 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है. इस नए वर्जन के साथ बड़ी बैटरी मिलने का अनुमान है जिसके बाद सिंगल चार्ज में इस ई-स्कूटर को पहले से ज्यादा रेंज मिलेगी. एथर 450X की दिल्ली में मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है. इसके साथ 2.9 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया गया है जो फुल चार्ज में इसे 116 KM तक रेंज देता है. 

करीब 150 KM हो जाएगी रेंज! 

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फेसलिफ्ट मॉडल को 3.66 किलोवाट-आवर लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है जो 74 एएच पावर जनरेट करता है. फेसलिफ्ट मॉडल को पहले जैसा तीन फेस पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम दिया जाएगा जो मौजूदा एथर 450X के साथ मिलता है. नए और ज्यादा दमदार बैटरी पैक के साथ नई एथर 450X की रेंज सिंगल चार्ज में 146 KM होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें : ये टायर खुद बताता है कि मैं घिस गया हूं, अब मुझे बदल दो... जानें कैसे काम करती है तकनीक

मिल चुका है ARAI सर्टिफिकेट? 

रिपोर्ट्स की मानें तो नई एथर 450X फेसलिफ्ट को 146 KM रेंज का सर्टिफिकेट एआरएआई से मिल चुका है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर को अलग राइडिंग मोड्स - रैप, स्पोर्ट, राइड, स्मार्ट ईको और ईको दिए जा सकते हैं. इस नए ईवी का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा से होने वाला है. फिलहाल एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग में लगने वाले समय का खुलासा नहीं किया है, मौजूदा मॉडल करीब साढ़े तीन घंटे में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाता है.

अगली खबर