Bajaj ने लॉन्च की Pulsar N250 और Pulsar F250 ऑल ब्लैक, जानें क्या है दोनों की कीमत

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jun 24, 2022 | 16:41 IST

Bajaj Auto ने भारतीय मार्केट में Pulsar N250 और F250 के ऑल ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के साथ डुअल-चैनल ABS भी दिया है और दिल्ली में इनकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है.

Bajaj Pulsar N250 And F250 All Black Edition Launched In India
दिल्ली में इन दोनों बाइक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है (Photo Credit: Bajaj Auto) 
मुख्य बातें
  • बजाज पल्सर एन 250 और F250 लॉन्च
  • ऑल ब्लैक पेंट स्कीम में नया एडिशन
  • दिल्ली में शुरुआती कीमत 1.50 लाख

Bajaj Pulsar N250 And F250 All Black Edition Launched: बजाज ऑटो ने हाल में नई पल्सर N160 भारत में लॉन्च की है और अब कंपनी ने अपनी दो दमदार बाइक्स पल्सर N250 और पल्सर F250 के ऑल ब्लैक वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं. स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इन दोनों नई All Black Pulsar 250 के साथ कंपनी ने डुअल-चैनल एबीएस सेटअप दिया है, इसके अलावा ताजा लुक देने के लिए इन्हें शानदार लुक वाली पेंट स्कीम दी गई है. दिल्ली में इन दोनों बाइक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है.

स्टैंडर्ड मॉडल से कितनी महंगी

Bajaj Auto ने नई पल्सर N250 और पल्सर F250 के ऑल-ब्लैक एडिशन के साथ बेहतर ब्रेकिंग और नया रंग दिया है. इसके बदले कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कीमत में क्रमशः 6,500 रुपये और 5,000 रुपये का इजाफा कर दिया है. ये दोनों बाइक्स 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती हैं और दोनों पहियों में आगे और पीछे 300 मिमी और 230 मिमी के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. बजाज ने इनके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं.

ये भी पढ़ें : Bajaj ने इस कीमत पर भारत में लॉन्च की नई Pulsar N160, दिखने में काफी महंगी

नहीं हुआ और कोई बदलाव

कंपनी ने नई पल्सर N250 और पल्सर F250 के साथ नया रंगा और डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम देने के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया है. बाइक के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला 249 सीसी, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी ताकत और 6500 आरपीएम पर 21.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है.

अगली खबर