Bajaj ने पॉपुलर बाइक्स Pulsar F250 और N250 की कीमत में करीब 4,500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। साल 2022 में ये दूसरी बार है जब कंपनी ने इन बाइक्स बढ़ाई गई है। फिलहाल कीमत में बढ़ोतरी में क्यों की गई इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, हमारा ऐसा मानना है कि कीमत में बढ़ोतरी इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से की गई होगी।
इस लेटेस्ट प्राइस हाइक से अब Pulsar F250 की एक्सशोरूम कीमत 1,44,979 रुपये और Pulsar N250 naked streetfighter की एक्सशोरूम कीमत 1,43,680 रुपये हो गई है। Pulsar F250 की पुरानी कीमत 1,40,915 रुपये थी। यानी यहां 4,064 रुपये की बढ़ोतरी कीमत में की गई है। वहीं, Pulsar N250 की पुरानी कीमत 1,39,117 रुपये थी। यानी यहां कीमत में 4,563 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
Honda City e:HEV hybrid कार हुई लॉन्च, माइलेज- 26.5km/l, कीमत 19.49 लाख
साल 2021 में Pulsar F250 और Pulsar N250 दोनों को क्रमश: 1.4 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये वाली इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया था। फरवरी में इनकी कीमत पहली बार बढ़ाई गई थी। तब इनकी कीमत क्रमश: 1,40,915 रुपये और 1,39,117 रुपये हो गई थी।
Hyundai Creta का Knight Edition हुआ भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत
इन दोनों बाइक्स के फ्रंट में 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नया मोनो-शॉक मिलता है। ये बाइक्स 249cc, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आते हैं। ये इंजन 24.1 bhp का पावर और 21 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।