राजस्थान बेस्ड EV स्टार्टअप BattRE ने Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। BattRE Storie की एक्सशोरूम कीमत 89,600 रुपये रखी गई है। इसमें FAME II स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी शामिल नहीं है।
BattRE Storie में पावर के लिए 3.1kWh रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। इसका वजन 18 किलोग्राम है। यहां बैटरी पैक और कंट्रोलर वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP65 रेटेड है। इसकी टॉप स्पीड 65km/h है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है।
कंपनी के दावे के मुताबिक ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 132 किलोमीटर की रेंज देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेट्रो डिजाइन वाला बनाया गया है और यहां कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। नए Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर का बॉडी पैनल मेटल का बना हुआ है। ये इसे ज्यादा प्रीमियम फील देता है।
Mercedes की ये सुपरकार हुई भारत में लॉन्च, केवल 2 ग्राहकों को मिलेगी, टॉप स्पीड- 325km/h
इसके TFT डिस्प्ले में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। इससे यूजर्स को कॉल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। इसमें eco, comfort और sport वाले तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। साथ ही यहां पार्किंग और रिवर्सिंग के लिए भी मोड्स मौजूद हैं। ये Spotify के साथ भी कंपैटिबल है।