Royal Enfield की एडवेंचर बाइक को भारत में टक्कर देने लॉन्च हुआ Benelli का ये नया मॉडल

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Dec 17, 2021 | 18:50 IST

Benelli TRK 251 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये Benelli की ओर से भारत में लेटेस्ट एडवेंचर बाइक है। इस एडवेंचर बाइक की कीमत 2.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Benelli TRK 251
Photo Credit- Benelli  
मुख्य बातें
  • Benelli TRK 251 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
  • इच्छुक ग्राहक 6,000 रुपये देकर इस एंट्री-लेवल इटैलियन एडवेंचर मोटरसाइकिल को बुक कर सकते हैं
  • इस एडवेंचर बाइक की कीमत 2.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है

Benelli TRK 251 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये Benelli की ओर से भारत में लेटेस्ट एडवेंचर बाइक है। इस एडवेंचर बाइक की कीमत 2.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इच्छुक ग्राहक 6,000 रुपये देकर इस एंट्री-लेवल इटैलियन एडवेंचर मोटरसाइकिल को बुक कर सकते हैं। 

Benelli TRK 251 से पहले कंपनी भारत में Benelli TRK 502 ADV, Leoncino 500, TRK 502X और 502c को भी लॉन्च कर चुकी है। लुक्स की बात करें तो ये दिखने में मार्केट में मौजूद दूसरी एडवेंचर बाइक्स की तरह ही है। 

भारत में लॉन्च हुआ ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 120Km, इतनी है कीमत

इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Himalayan और KTM Adventure 250 जैसी बाइक्स से है। इस अलावा कंपनी साल खत्म होने से पहले देश में दो और बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में भी है। हालांकि, अपकमिंग मॉडल्स को लेकर फिलहाल कंपनी ने कुछ बताया नहीं है। 

भारत में लॉन्च हुई BMW की पहली इलेक्ट्रिक SUV iX, सिंगल चार्ज में चलेगी 425 km, कीमत 1.16 करोड़

Benelli TRK 251 में सिंगल सिलिंडर, 250cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 9,250 rpm पर 25.63 bhp और 8,000 rpm पर 21 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ राइडर्स को 6 स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलेगा। 

इसके फ्रंट में 41mm आपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में 51mm मोनो-शॉक दिया गया है। इसमें 17-इंच मल्टी-स्पोक अलॉक व्हील्स भी दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 110/70 टायर्स और रियर में 150/60 टायर्स दिए गए हैं। इस एडवेंचर बाइक में LED हेडलैम्प्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट सीट्स और लॉन्ग ग्रैब हैंडल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अगली खबर