BMW 2 सीरीज Gran Coupe Black Shadow भारत में लॉन्च, मात्र 7.5 सेकंड 100 kmph की रफ्तार

ऑटो
भाषा
Updated Dec 03, 2020 | 15:33 IST

जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई कार लॉन्च की, यह केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow launch in India, speed just 7.5 seconds 100 kmph
BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow 

नई दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी शो रूम कीमत 42.3 लाख रुपए है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर चेन्नई स्थित संयंत्र में किया गया है और इसे सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन चैनल के जरिए 7 दिसंबर से बेचा जाएगा।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे से सेडान जैसा आराम और एक कूपे का स्पोर्टी अंदाज मिलता है।
यह मॉडल दो लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 190 हार्सपावर की शक्ति पैदा करता है और केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

अगली खबर