BMW X5 xDrive 30d M Sport: BMW India ने अपने X5 लाइनअप में एक नया वेरिएंट जोड़ दिया है जिसका नाम एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट है. कंपनी ने इस नए वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 97.90 लाख रुपये रखी है जो अब इस लाइनअप का सबसे महंगा मॉडल बनकर सामने आया है. इस लग्जरी SUV के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 262 बीएचपी ताकत और 620 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है जो एक्सड्राइव सिस्टम के जरिए इसके चारों पहियों को ताकत देता है.
स्पोर्टएक्स प्लस वेरिएंट के मुकाबले BMW X5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट में अलग से कई फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स में स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स, लॉन्च कंट्रोल फंक्शन, अडेप्टिव टू-एक्सल एयर सस्पेंशन, इलेक्ट्रिक टेलगेट, BMW लेजरलाइट एलईडी हेडलैंप्स, अगले यात्रियों के लिए कंफर्ट सीट्स, एम स्पेक लैदर स्टीयरिंग व्हील, ट्रैवल और कंफर्ट सिस्टम, BMW डिस्प्ले की, हेड्स अप डिस्प्ले और 16 स्पीकर्स वाला हार्मन कार्डन से लिया म्यूजिक सिस्टम शामिल है.
ये भी पढ़ें : भारत में दोबारा शुरू हुई क्यूट लुक वाली इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, बिकने को आईं सिर्फ 40
कंपनी ने इस नए वेरिएंट के साथ 360-डिग्री कैमरा, नई इंटीरियर ट्रिम और लैदर अपहोल्स्ट्री के अलावा 20-इंच एम-स्पेक अलॉय व्हील्स दिए हैं. इस नए वेरिएंट के एक्सटीरियर को दिए गए हाइलाइट्स में एम स्पोर्ट डिजाइन पैकेज मिला है जिसमें एम स्पेक अगला एप्रॉन, साइड स्कर्ट्स और बॉडी कलर के व्हील आर्च ट्रिम्स, एम स्पेक ब्लू बॉडी कलर्ड ब्रेक कैलिपर्स, रियर डिफ्यूजर, एम स्पोर्ट कार की, एम स्पोर्ट लोगो साइड प्रोफाइल पर और नए टेल पाइप्स शामिल हैं.