BMW ने भारत में लॉन्च किया G 310 R, G 310 GS का नया वर्जन

ऑटो
भाषा
Updated Oct 08, 2020 | 14:00 IST

लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने दोपहिया वाहन जी310 आर, जी310 जीएस का नया वर्जन भारत में लॉन्च किया।

BMW Motorrad introduces new version of G310 R, G 310 GS in India
बीएमडब्ल्यू जी310 आर, जी310 जीएस का नया वर्जन लॉन्च 

नई दिल्ली : लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड ने गुरुवार को भारत में जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक का नया संस्करण पेश किया। कंपनी ने एक बयान में बताया कि जी 310 आर और जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2.45 लाख रुपये और 2.85 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि 313 सीसी के इन बाइकों को बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने जर्मनी के म्यूनिख में विकसित किया है। इन्हें भारत में साझेदार कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी भारत स्टेज-छह मानक के अनुसार होसुर में स्थानीय स्तर पर बनाती है।

बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष (भारत) विक्रम पावह ने कहा कि विश्व स्तर पर बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने तेजी से बढ़ते 500 सीसी से कम वाले खंड में बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के साथ अपने लिए एक अलग स्थिति बनायी है।
 

अगली खबर