जलवा बरकरार! भारत में बिकने वाली कारों में टॉप 5 मॉडल मारुति के

ऑटो
भाषा
Updated Apr 13, 2021 | 16:24 IST

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी ने कहा कि 2020-21 में बिकने वाली टॉप 5 मॉडल मारुति के हैं।

Car Sales : Top 5 models of Maruti Suzuki in India
मारुति कारों का जलवा 

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि 2020-21 में स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो और डिजायर बिक्री के लिहाज से टॉप 5 मॉडल बनकर उभरे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1.72 लाख इकाइयों के साथ स्विफ्ट पहले स्थान पर है, जबकि बलेनो 1.63 लाख इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बताया कि 1.60 लाख इकाइयों के साथ वैगनआर तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान ऑल्टो और डिजायर की क्रमशः 1.59 लाख इकाइयां और 1.28 लाख इकाइयां बिकीं। एमएसआई ने बताया कि इन मॉडलों ने 2020-21 में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान दिया।

कंपनी ने कहा कि लगातार चौथे साल बिक्री के लिहाज से भारत की टॉप 5 गाड़ियां उसकी हैं। एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद 2020-21 में बिक्री के लिहाज से टॉप 5 यात्री वाहन मारुति सुजुकी के हैं। उन्होंने कहा कि 2020 अर्थव्यवस्था के लिए नई चुनौतियां लाया, लेकिन ग्राहकों का विश्वास मारुति सुजुकी पर अटूट रहा।


 

अगली खबर