सिट्रॉएन C3 इलेक्ट्रिक भारतीय मार्केट में जल्द की जाएगी पेश, ऑटो एक्सपो 2023 में आएगी नजर!

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 02, 2022 | 17:21 IST

सिट्रॉएन इंडिया C3 हैचबैक के बाद जल्द मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है जिसे संभावित रूप से दिसंबर 2022 में पेश किया जाएगा. कंपनी भारत में नई C3 इलेक्ट्रिक को अप्रैल 2023 तक लॉन्च करेगी एसा अनुमान है.

Citroen India To Introduce Electric Version On C3 Soon
सिट्रॉएन अब बहुत जल्द मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है जो C3 हैचबैक पर आधारित होगी (Image Credit: Citroen India) 
मुख्य बातें
  • जल्द लॉन्च होगी सिट्रॉएन C3 इलेक्ट्रिक
  • कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर है आधारित
  • अप्रैल 2023 तक लॉन्च होने का अनुमान

Citroen C3 Electric: सिट्रॉएन ने भारत में कुछ दिन पहले ही नई C3 हैचबैक लॉन्च की है जो कंपनी की देश में सबसे छोटी और सस्ती कार है. ये नया मॉडल नए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो भारी मात्रा में घरेलू पुर्जों से बना है. सीएमपी यानी कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर कई तरह के वाहन तैयार किए जा सकते हैं जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. सिट्रॉएन अब बहुत जल्द मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है जो C3 हैचबैक पर आधारित होगी. ताजा मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि सिट्रॉएन इंडिया इसी साल दिसंबर तक नई C3 इलेक्ट्रिक से पर्दा हटाने वाली है. 

मिलेगी 362 किमी तक रेंज! 

सीएमपी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूरोप की पूजो ई-208 में किया जा रहा है जिसके साथ 50 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया गया है. इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर ये बैटरी पैक 136 पीएस ताकत और 260 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में पूजो ई-208 को 362 किमी तक चलाया जा सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नई सिट्रॉएन C3 इलेक्ट्रिक के साथ भी यही बैटरी पैक दिया जा सकता है. C3 इलेक्ट्रि को कई बैटरी पैक विकल्प दिए जा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 300 किमी रेंज वाला बैटरी पैक एंट्री लेवल कार के साथ दिया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें : MG की आगामी इलेक्ट्रिक कार की कीमत होगी 10-12 लाख रुपये, जानें भारत कबतक आएगी

क्या होगी कार की अनुमानित कीमत 

अनुमान है कि सिट्रॉएन C3 इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगी. इसके साथ ऑटोमैटिक एसी, रियर वाइपर और वॉशर, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, रियर डीफॉगर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. कंपनी इसके साथ ईवी के लिए खास बदलाव करने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नई C3 इलेक्ट्रिक को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 13 लाख रुपये के इर्द-गिर्द होगी. भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला टाटा टिगोर ईवी और आगामी किफायती एमजी इलेक्ट्रिक कार से होगा.

अगली खबर