Car sales : सुस्त हुई कारों की डिमांड, मारुति के चेयरमैन ने कहा- केंद्र और राज्य सरकारें उठाएं ये कदम

ऑटो
भाषा
Updated Aug 02, 2021 | 18:29 IST

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि कार बाजार में वृद्धि के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को अधिग्रहण लागत कम करने के लिए कद उठाना होगा।

Demand for cars sluggish, Maruti chairman said – Central and state governments should take these steps
करों की बिक्री में फिर गिरावट  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • कारों की बिक्री में फिर गिरावट आई है।
  • पिछली तिमाही में सुधार शुरू हुआ था।
  • भारत में जीएसटी की दर सबसे ऊंची है।

नई दिल्ली : माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की ऊंची दर तथा अधिग्रहण की ऊंची लागत की वजह से देश में कारों की मांग सुस्त बनी हुई है। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आर सी भार्गव ने यह बात कही है। कंपनी की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए भार्गव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जब तक अधिग्रहण की लागत को कम करने के लिए कदम नहीं उठाएंगी, कार बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों में भारत में जीएसटी की दर सबसे ऊंची है।

भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही प्रभावित हुई है। अगली तीन तिमाहियों का प्रदर्शन काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि लोगों का टीकाकरण कितना प्रभावी है और वे सुरक्षा प्रोटोकॉल का कैसे अनुपालन कर रहे हैं।

मारुति के चेयरमैन ने कहा कि उत्पादन और बिक्री में फिर गिरावट आई है और पिछली तिमाही में जो सुधार शुरू हुआ था, उसे झटका लगा है। पहली तिमाही की बिक्री का आंकड़ा 3,53,600 इकाई पर सीमित रहा है।

भार्गव ने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य का परिदृश्य इस बात पर निर्भर करेगा कि संक्रमण को कैसे नियंत्रित किया जाता है। अगली तीन तिमाहियों का प्रदर्शन हमारे नागरिकों के टीकाकरण और उनके द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुपालन पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा कि अगर हम तीसरी लहर को रोक सकते हैं या उसके प्रभाव को उल्लेखनीय रूप से कम कर सकते हैं, तो आर्थिक गतिविधियां सुधरेंगी और कारों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय सुधार होगा।

अगली खबर