Vehicle sales : जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 45% की वृद्धि, पटरी पर लौटी अर्थव्यवस्था!

ऑटो
भाषा
Updated Aug 12, 2021 | 15:58 IST

देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। भारत में यात्री वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।

Economy is getting back on track! 45% growth in wholesale sales of passenger vehicles in July
यात्री वाहनों की बिक्री में इजाफा 
मुख्य बातें
  • जुलाई 2021 में 2,64,442 यात्री वाहनों की बिक्री हुई।
  • पिछले साल इसी महीने 1,82,779 वाहन बिके थे।

नई दिल्ली : भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 45 प्रतिशत बढ़कर 2,64,442 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,82,779 इकाई थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में दो प्रतिशत घटकर 12,53,937 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 12,81,354 इकाई थी।

मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले महीने 8,37,096 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में 8,88,520 इकाई थी, यानी इसमें छह प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। स्कूटरों की बिक्री जुलाई 2020 के 3,34,288 इकाइयों से 10 प्रतिशत बढ़कर इस साल जुलाई में 3,66,292 इकाई हो गई।

इसी तरह, तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 41 प्रतिशत बढ़कर 17,888 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 12,728 इकाई थी।
वाणिज्यिक वाहनों को छोड़कर सभी श्रेणियों में कुल बिक्री पिछले साल जुलाई के 14,76,861 इकाइयों की तुलना में 15,36,269 इकाई रही।

अगली खबर