Top 5: Bajaj Platina से Hero HF Deluxe तक; भारत में किफायत की पहचान हैं ये 5 मोटरसाइकिलें

ऑटो
प्रभाष रावत
Updated Apr 30, 2020 | 15:02 IST

Top 5 Affordable bikes in India: अगर आप मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन पांच सबसे सस्ती BS-6 बाइक पर नज़र डालें, जो किफायत के मामले में लोगों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं।

5 most affordable and cheapest motorcycles
5 सबसे किफायती मोटरसाइकिलें 

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल भारत में परिवहन के सबसे लोकप्रिय साधनों में से एक है। यह सस्ता तो होता ही है, साथ ही ट्रैफिक के झंझट से भी काफी हद तक बचाता है। भारत दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल बाजारों में से एक है। महामारी के समय में भी जहां आने जाने की कुछ छूट है, वहां लोग अपनी बाइक पर ही चलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और सार्वजनिक सेवा से बच रहे हैं। भारत में खास तौर पर किफायती मोटरसाइकिलों का चलन जोरों पर है और बड़ी संख्या में लोग किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदना पसंद करते हैं।

ऐसे में हमने सोचा क्यों न टॉप 5 किफायती मोटरसाइकिलों की एक लिस्ट बनाई जाए, जिससे जो लोग बाइक खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं उनके लिए चुनाव में आसानी हो सके। तो यहां कुछ सबसे सस्ती बाइक हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं। ये सभी बाइक्स BS6- कंप्लाइंट हैं।

1. बजाज CT-100 और CT-110
बजाज CT-100 सबसे सस्ती मोटर साइकिल है जिस पर आप अपना हाथ आजमा सकते हैं। यह एक बहुत ही सामान्य डिजाइन के साथ आती है, लेकिन लुक को बेहतर करने के लिए मिक्स मेटल के व्हील दिए गए हैं। इसका इंजन 102 सीसी यूनिट का है जबकि सीटी-110 का इंजन 110 सीसी का है। इन्हें चार-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Bajaj CT-100 और CT-110 किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट में उपलब्ध है।

बजाज CT100 की कीमत: 40,794 -: 48,784 (एक्स-शोरूम)
बजाज CT110 कीमत: 46,413 - 50,772 (एक्स-शोरूम)

2. Bajaj Platina 100: बजाज प्लेटिना भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से एक लोकप्रियबाइक रही है। यही कारण है कि इसने बजाज के बीएस-6 पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है। कंपनी ने इसे लंबी राइड सस्पेंशन से लैस किया है जिससे अन्य 100 cc बाइक्स की तुलना में यह ज्यादा आरामदेह साबित होती है। इसके LED DRL भी रात में विजिबिलिटी को बेहतर बनाते है।

बजाज प्लेटिना 100 की कीमत: 47,264 - 54,797 (एक्स-शोरूम)

3. TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट कंपनी की सबसे सस्ती कम्यूटर बाइक है। यह अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में थोड़ा ज्यादा स्टाइलिश दिखता है जिसमें- डीआरएल के साथ एक स्पोर्टी हेडलैंप क्लस्टर, बड़े ईंधन टैंक, बॉडी ग्राफिक्स और काले मिश्र धातु पहिए शामिल हैं।

टीवीएस स्पोर्ट की कीमत: 51,750 - 58,925 (एक्स-शोरूम)

4. TVS Victor:  टीवीएस विक्टर उन बाइक्स में से एक रही है जो हमेशा किसी ना किसी सेगमेंट फर्स्ट फीचर के साथ आती हैं। अपने नवीनतम मॉडल में, विक्टर डीआरएल के साथ आती है और अपने सेगमेंट में इसके पास सबसे लंबी सीट है, जो बाइक को बहुत व्यावहारिक बनाती है। इस बाइक पर एक और दिलचस्प विशेषता फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प है जो विक्टर की कंट्रोल क्षमताओं में काफी सुधार करता है।


टीवीएस विक्टर की कीमत:  54,042 - 59,602 रुपए (एक्स-शोरूम)

5. Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स देश की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक रही है और अपने बीएस 6 मॉडल में भी यह सबसे सस्ती बाइक में शामिल है। यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है- सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-व्हील और सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-व्हील i3S। अपने नए अवतार में, बाइक नए बॉडी ग्राफिक्स को स्पोर्ट करती है और कुछ नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके इंजन की क्षमता 100 सीसी है।

एचएफ डीलक्स की कीमत: ₹ 55,925 - 57,250

अगली खबर