Google Maps New Feature: गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर जोड़ा है जो आपके चुने गए रास्ते पर कितना टोल टैक्स लगने वाला है इसकी जानकारी देगा. इसी दौरान गूगल मैप्स पर आपको रास्ते की जानकारी भी मिलती रहेगी. कंपनी ने अपने आधिकारिक ऐलान में ये भी कहा है कि Android और iOS ऐप्स के लिए ये फीचर उपलब्ध कराया जा चुका है. कंपनी ने इस फीचर को पेश करने की जानकारी इसी साल अप्रैल में दे दी थी.
गूगल के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि टोल शुल्क स्थानीय टोल अथॉरिटी द्वारा विश्वस्नीय जानकारी एप्लिकेशन पर उपलब्ध होती है. यहां आपकी यात्रा में पड़ने वाले सभी टोल शुल्क का हिसाब और यात्रा किस दिन की जा रही है, इन सबको मिलाकर गूगल मैप्स आपको ये जानकारी देता है. अगर आप टोल नाके से बचना चाहते हैं तो गूगल मैप्स पर अवॉइड टोल्स चुनने पर बिना टोल या अपेक्षा में कम टोल वाले रास्ते से लेकर जाता है.
ये भी पढ़ें : तो क्या ई-रिक्शा में बैठकर पूरा होगा Audi का सपना, भारत में जल्द शुरू होगी सर्विस
इससे पहले गूगल मैप्स पर वाहन चालकों को आने वाली टोल की जानकारी तो मिलती थी, लेकिन वहां शुल्क कितना लगेगा इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं होती थी. अब कंपनी ने ये नया फीचर ऐप में जोड़ दिया है जिससे यात्रा के दौरान कुछ सहूलियत होगी. बता दें कि अब भारतीय मार्केट में हाइटेक और कम बजट वाली पैसा वसूल कारों का ट्रेंड जारी है, ऐसे में गूगल का ये फीचर टेक सैवी लोगों के लिए काफी मजेदार होगा.