How To Get PUC Online: पर्यावरण की बात जब भी उठती है तो सबसे बड़ा खतरा वायु प्रदूषण ही नजर आता है और ईंधन से चलने वाले वाहन हवा को दूषित करने वाली सबसे बड़ी वजहों में एक हैं. यही वजह है कि वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए एमिशन स्टैंडर्ड्स के तहत इनका पॉल्यूशन टेस्ट (Pollution Test) किया जाता है. आज की तारीख में ज्यादातर लोग ऑफलाइन PUC यानी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट पाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है? जी हां, किसी भी अधिकृत सरकारी या RTO से पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी हासिल किया जा सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं ऑनलाइन PUC कैसे हासिल करें
अपनी कार या बाइक को नजदीकी PUC सेंटर पर ले जाएं और इसकी जांच कराएं. जांच के बाद PUC के लिए तय राशि का भुगतान करें.
यहां PUC ऑपरेटर आपके वाहन के एग्ज्हॉस्ट पाइप की जांच करेगा और जानेगा कि आपका वाहन कितना प्रदूषण फैलाता है.
ये भी पढ़ें : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर, चुटकियों में यूं होगा काम
परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाकर आप PUC के ऑनलाइन सर्टिफिकेट का स्टेटस देखने के अलावा यहां से इसकी एक कॉपी भी डाउनलोड कर लें.
- अपने नजदीकी PUC सेंटर पर जाएं
- वाहन की जांच कराएं
- राशि का भुगतान करें
- परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं
- PUC का ऑनलाइन स्टेटस चेक करें
- सर्टिफिकेट की कॉपी डाउनलोड करें