Honda Activa का ये स्पेशल एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Dec 08, 2021 | 19:33 IST

Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd ने Honda Activa 125 Premium Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके ड्रम अलॉय वर्जन की कीमत 78,725 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,280 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम कीमतें) रखी गई है।

Honda Activa 125 Premium Edition
Photo Credit- Honda 
मुख्य बातें
  • ये नया एडिशन कोई नया वेरिएंट नहीं है बल्कि केवल स्पेशल एडिशन है
  • इसमें कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे
  • Honda Activa 125 Premium Edition में डुअल टोन बॉडी दी गई है

Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd ने Honda Activa 125 Premium Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके ड्रम अलॉय वर्जन की कीमत 78,725 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,280 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम कीमतें) रखी गई है।

ये नया एडिशन कोई नया वेरिएंट नहीं है बल्कि केवल स्पेशल एडिशन है। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। बाकी मशीनरी स्टैंडर्ड वर्जन जैसी ही है। हालांकि, नए एडिशन के लिए ग्राहकों को 2,000 रुपये अतिरिक्त देना होगा।  Honda Activa 125 का मुकाबला भारत में Hero Maestro Edge 125, TVS Jupiter, TVS Ntorq, Ola S1 और Suzuki Access 125 जैसे स्कूटर्स से है।

Honda Activa 125 Premium Edition में डुअल टोन बॉडी दी गई है। ग्राहक मैट कॉपर मेटालिक के साथ पर्ल वाइट या मैट अर्ल सिल्वर मेटालिक के साथ मैट स्टील ब्लैक मेटालिक में से सेलेक्ट कर सकते हैं। स्पेशल एडिशन में इंजन यूनिट और फ्रंट सस्पेंशन को भी ब्लैक रखा गया है। ये नए एडिशन को प्रीमियम लुक देता है। बॉडी पैनल में दिए गए ग्राफिक्स Honda Activa 125 Premium edition को स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में अलग बनाता है।  

2021 Honda Activa 125cc Specs

इस स्कूटर में 124cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 6,500 rpm पर 8.26 hp और 5,000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये BS6 इंजन है जो 13 प्रतिशत ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है। होंडा ने इसमें ACG भी ऐड किया है. ताकी ये शांति से शुरू हो सके। 

अगली खबर