अगस्त में खरीदेंगे नई Honda कार तो आपकी जेब में बचेगी इतनी बड़ी रकम, सभी कारों पर ऑफर्स

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 02, 2022 | 11:51 IST

Honda Cars India ने अपनी सभी कारों पर 31 अगस्त 2022 तक बढ़िया डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, एक्सचेंज डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं.

Honda Cars Discounts In August 2022
ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, एक्सचेंज डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं (Image Credit: Honda Cars India) 
मुख्य बातें
  • होंडा कार्स इंडिया ने सभी कारों पर दिए ऑफर्स
  • अगस्त में 27,496 रुपये तक मिलेगा डिस्काउंट
  • ग्राहक 31 अगस्त तक उठा सकते हैं फायदा

Honda Cars Discounts In August 2022: अगस्त में बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा कार्स इंडिया ने अपनी सभी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं. ये सभी ऑफर्स ग्रेड, वेरिएंट और जगह पर निर्भर करते हैं, ऐसे में आपको होंडा कार पर डिस्काउंट की सटीक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करने की हम सलाह देते हैं. कंपनी ने ये सभी ऑॅफर्स 31 अगस्त 2022 तक ही उपलब्ध कराए हैं. 

होंडा सिटी 5वीं जनरेशन 

नई जनरेशन होंडा सिटी पर कुल 27,496 रुपये तक ऑफर्स दिए गए हैं. इसमें 5,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट या 5,496 रुपये तक मुफ्त एक्सेसरीज. इसके अलावा ग्राहक 5,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस का फायदा भी उठा सकते हैं. इस सेडान पर 7,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

होंडा डब्ल्यूआर-वी 

इस महीने होंडा ने डब्ल्यूआर-वी पर कुल 27,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं. इसमें 10,000 रुपये तक कार एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. पहले से होंडा ग्राहकों को अलग से 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने 7,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी दिया है. 

ये भी पढ़ें : ग्राहकों की चहेती मारुति सुजुकी अर्टिगा MPV अब पड़ेगी महंगी, कंपनी ने बढ़ाई कार की कीमत

होंडा जैज 

होंडा जैज प्रीमियम हैचबैक पर कंपनी ने 25,000 रुपये तक कुल डिस्काउंट दिया है. इन ऑफर्स में 10,000 रुपये तक कार एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है. इसके बाद ग्राहकों को 7,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है. कंपनी ने ग्राहकों को 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस भी दिया है. 

होंडा अमेज और चौथी जनरेशन होंडा सिटी 

होंडा अमेज पर जुलाई में मिले डिस्काउंट को कंपनी ने दोहराया है जिसमें इस कॉम्पैक्ट सेडान पर कुल 8,000 रुपये तक लाभ दिया जा रहा है. इनमें 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया गया है. बता दें कि इस जनरेशन की खरीद पर आपको कार एक्सचेंज या कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिलेगा. 

अगली खबर