Honda City e:HEV hybrid कार हुई लॉन्च, माइलेज- 26.5km/l, कीमत 19.49 लाख

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated May 04, 2022 | 17:39 IST

Honda ने आखिरकार अपनी बहु-प्रतिक्षित City e:HEV hybrid के लिए कीमत का ऐलान कर दिया है। इसे सिंगल ZX ट्रीम में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी और डिलीवरी की शुरुआत कभी भी की जा सकती है।

Honda City e:HEV hybrid
Photo Credit- Honda  
मुख्य बातें
  • Honda City e:HEV बेस्ट-इन-क्लास 26.5km/l का माइलेज देगी
  • Honda City e:HEV में pure electric EV, Hybrid और engine वाले तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं
  • इसकी कीमत 19,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है

Honda ने आखिरकार अपनी बहु-प्रतिक्षित City e:HEV hybrid के लिए कीमत का ऐलान कर दिया है। इसे सिंगल ZX ट्रीम में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी और डिलीवरी की शुरुआत कभी भी की जा सकती है। तुलनात्मक तौर पर बात करें तो स्टैंडर्ड City ZX CVT की कीमत 15.03 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है। 

Honda City e:HEV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जिसमें 1.5-लीटर Atkinson साइकिल पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का कॉम्बिनेशन है। Honda City e:HEV में ट्विन मोटर और Atkinson साइकिल कंबाइन होकर 126bhp का पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। Honda City e:HEV बेस्ट-इन-क्लास 26.5km/l का माइलेज देगी। Honda City e:HEV में  pure electric EV, Hybrid और engine वाले तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। 

Hyundai Creta का Knight Edition हुआ भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर्स जैसे- अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-किपिंग असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग दिए गए हैं। साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स, ORVM-माउंटेड लेन-वॉच कैमरा, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX कंपैटिबल रियर सीट्स दिए गए हैं। 

Toyota की ये दो कारें 1 मई से भारत में होने वाली हैं महंगी, जानें डिटेल

बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और होंडा कनेक्ट का अपडेटेड वर्जन दिया गया है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Volkswagen Virtus, Skoda Slavia, Hyundai Verna और Maruti Suzuki Ciaz के टॉप वेरिएंट्स से रहेगा। 

अगली खबर