Honda जून के महीने में अपनी फिफ्थ जनरेशन City, Jazz और WR-V कार पर कई डिस्काउंट और बेनिफिट दे रहा है। ग्राहक सबसे ज्यादा डिस्काउंट का फायदा Honda City (Gen 5) पर उठा सकेंगे। वहीं, Honda Amaze पर सबसे कम डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है। वहीं, City hybrid पर कोई डिस्काउंट नहीं है।
Honda City (Gen 5)
इस कार पर जून के महीने में सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये कार 1.5-लीटर VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। ग्राहक इस पर 5,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट या 5,396 रुपये तक की वैल्यू के फ्री एक्सेसरीज पा सकते हैं। साथ ही इस कार पर ग्राहकों को 5,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये के एडिशनल एक्सचेंज बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
Honda WR-V
ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इस पर एक्सचेंज, कॉर्पोरेट और लॉयल्टी बेनिफिट्स मिलाकर टोटल 27,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। हालांकि, डिस्काउंट का फायदा केवल कार के पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही लिया जा सकता है।
Honda Jazz
ये प्रीमियम हैचबैक कार 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 5,947 रुपये की वैल्यू के फ्री एक्सेसरीज का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। साथ ही इस पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 12,000 रुपये तक कंबाइंड लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Honda City (Gen 4)
ये कार 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसे ग्राहक दो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स- SV और V ट्रीम में खरीद सकते हैं। इस पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Honda Amaze
ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। कंपनी इस कार पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको बता दें ऑफर्स की जानकारी ऑटोकारइंडिया से ली गई है।
नोट- डिस्काउंट अलग-अलग शहर और स्टॉक पर निर्भर है। ऐसे में उचित जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।