ग्राहकों के चहेते होंडा एक्टिवा 6G का गोल्ड एडिशन लॉन्च को तैयार, देखें नया टीजर

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 12, 2022 | 14:28 IST

Honda 2 Wheelers (HMSI) ने अपने सबसे पॉपुलर Activa स्कूटर के 6G Gold Edition का टीजर जारी कर दिया है जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. होंडा नए 6G गोल्ड एडिशन को बड़े बदलावों के साथ देश में पेश करने वाली है.

Honda Activa 6G Godl Edition
भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर और भी धाकड़ अंदाज में पेश किया जाने वाला है (Image Credit: Honda 2 Wheelers) 
मुख्य बातें
  • स्कूटर सेगमेंट में फिर तहलका मचाएगी होंडा
  • एक्टिवा 6G गोल्ड एडिशन का दूसरा टीजर
  • बड़े बदलावों के साथ आ रहा गोल्ड एडिशन

Honda Activa 6G Gold Edition: होंडा एक्टिवा भारतीय ग्राहकों के बीच बेहद पसंद किया जाने वाला स्कूटर है जिसकी मौजूदा 6G जनरेशन कंपनी ने 2020 में लॉन्च की थी. इसके साथ कंपनी ने बीएस6 मानकों वाला इजन और नए पुर्जे दिए थे जिनमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ईंधन भरने के लिए बाहरी हिस्से में कैप दिया गया था. अब भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर और भी धाकड़ अंदाज में पेश किया जाने वाला है जिसका नाम होंडा एक्टिवा 6G गोल्ड एडिशन होगा और इसका ताजा टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द नया स्कूटर भारत में लॉन्च करने वाली है. 

क्या दिखा नए टीजर में 

होंडा टू-व्हीलर्स द्वारा लॉन्च एक्टिवा 6G गोल्ड एडिशन के पहले टीजर में कंपनी ने स्कूटर का चेहरा दिखाते हुए लिखा है कमिंग सून. इसके चेहरे पर हेडलैंप के आजू-बाजू टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं जिससे साफ होता है कि ये स्टैंडर्ड एक्टिवा मॉडल है, ना कि एक्टिवा 125. एक्टिवा 6G गोल्ड एडिशन की ज्यादा जानकारी फिलहाल कंपनी ने उपलब्ध नहीं कराई है, लेकिन कंपनी के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो होंडा टू-व्हीलर्स अभी इस स्कूटर के कई सारे टीजर जारी करने वाली है. बता दें कि होंडा एक्टिवा के नए गोल्ड एडिशन की अनुमानित कीमत करीब 75,000 रुपये है. 

ये भी पढ़ें : 15 अगस्त को Ola लॉन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहली इलेक्ट्रिक कार से भी हटेगा पर्दा

बड़े बदलावों के साथ आएगा एक्टिवा 6G गोल्ड एडिशन 

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया नए एक्टिवा 6G गोल्ड एडिशन स्कूटर को 6G या इससे पहले के सभी नए स्कूटर्स के मुकाबले बड़े बदलावों के साथ पेश करने वाली है. एक्टिवा 6G गोल्ड एडिशन के साथ पहले की तरह 110 सीसी इंजन मिलेगा जो 7.68 बीएचपी ताकत और 8.79 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसके साथ 6G वाली सभी खूबियां मिलेंगी जिनमें माइलेज, बूट स्पेस, साइलेंट स्टार्टर मोटर आदि शामिल हैं. होंडा सामान्य तौर पर एक्टिवा 6G गोल्ड एडिशन के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलैंप दे सकती है. 

अगली खबर